https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 22 सितंबर 2018

जिला परिवहन विभाग ने किया ओव्हरलोड वाहनो पर कार्यवाही

अनूपपुर जिले में ओव्हरलोड वाहनो के खिलाफ २२ सितम्बर को कोतमा थाने के सामने जिला परिवहन अधिकारी द्वारा थाना कोतमा के सामने वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें एक चार पहिया, ट्रक एवं एसईसीएल की बस की जांच करते हुए बिना परमिट के वाहन पाते हुए कार्यवाही करते हुए थाने के सुपुर्द करवाया गया। जिला परिवहन अधिकारी लालता राम सोनवानी ने ट्रक क्रमांक एमपी 65 जीओ 0646 पर 2 लाख 6 हजार 150 रूपए टैक्स बकाया होने तथा एसईसीएल की बस को बिना परमिट के पाए जाने पर पंचनामा जब्त करते हुए थाने में खड़ा करवाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...