https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 24 सितंबर 2018

घायल भालू उपचार होगा बांधवगढ़ में




अनूपपुर। वनपरिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत बीट वेंकटनगर के ग्राम निगोरा में सोमवार की सुबह ग्रामीण चरवाहों ने लगभग 8 वर्षीय भालू को घिसटकर चलने की जानकारी वनरक्षक सतेन्द्र मिश्रा वेंकटनगर को दी। सम्भावना है कि रात के दौरान पटरी पार कर रहा भालू किसी अज्ञात टेरन की चपेट में आ गया होगा। जिसपर एसडीओ वनविभाग 
अनूपपुर श्रीकांत शर्मा, पशु चिकित्सक डॉ. सचिन सलैया, परिक्षेत्र अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह सहित परिक्षेत्र सहायक वेंकटनगर सीताराम मिश्रा व आरएस सिकरवार तथा वन्यप्रेमी शशिधर अग्रवाल ने मौके पर पहुंच भालू की तलाश की तथा ग्रामीणों से पूछताछ किया। जहां घायल भालू के उपचार अनूपपुर में नहीं होने पर तत्काल बांधवगढ़ रिजर्व टाईगर परियोजना अधिकारी को पत्र लिख रेस्क्यू करने की अपील की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...