https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 29 सितंबर 2018

सेवानिवृत में दुख और खुशी दोनो का अनुभव होता है- आईबी शर्मा

 ब्रर्दश क्लब ने विद्यालय के लिये बढ़ाया हाथ

अनूपपुर शिक्षकीय जीवन के 42 साल के बाद सेवानिवृत्त हो रहे शा.मा.विद्यालय मौहरी के शिक्षक आई.बी.शर्मा ने अपने अनुभव बांटते हुऐ कहां कि वर्ष 1977 में पुष्पराजगढ़ से प्रारंभ कर 2013 से मौहरी विद्यालय में पदस्थ हूँ जहां प्राध्यापक पद से सेवानिवृत्त होकर जाना दुख और खुशी दोनो का अनुभव कर रहा हूँ। दुख इस बात का की 42 साल के लम्बे कार्यकाल मे बहुत कुछ सीखने और बताने का अवसर मिला जहा सभी का अच्छा सहयोग रहा सभी सहयोगियो का धन्यवाद और सुख इस बात का कि अब आजाद हूँ चौराहो मे खुल कर अपनी बात रख सकता हूँ परिवार के बीच रहने का आनंद रहूँगा। उन्होने बच्चो को सीख देते हुए कहा कि यह कुर्सी कभी खाली नही रहेगी आना जाना लगा रहेगा किन्तु आप सभी मन लगाकर पढ़ाई कर अपना अपना मुकाम हासिल कर समाज मे नाम रोशन करे। इस अवसर पर हाई स्कूल मौहरी प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव ने कहा कि श्री शर्मा के अनुभव का लाभ हम सब को मिला है। आज सेवानिवृत्त नही अपितु नये युग की शुरूआत करेगे इसके लिये हम सबकी तरफ से शुभकामनाऐ। इस पूरे कार्यक्रम में जिले का स्वंयमसेवी संगठन ब्रर्दश क्लब ने शा.मा.विद्यालय मौहरी में अपना योगदान देने के लिये विद्यालय के शिक्षक संजय श्रीवास्तव के अग्राह पर सहमति देते हुये कहा कि समय समय पर ब्रर्दश क्लब विद्यालय में अपना समय व  योगदान देगा। इस बीच क्लब ने सभी बच्चो को बिस्कुट बांटा साथ सेवानिवृत्त शिक्षक आईबी शर्मा को स्मृति चिन्ह भेंट कर शुभकामनाऐं दी। इस अवसर पर ग्राम की सरपंच रामबाई, प्राचार्य अमगंवा,गोरसी सहित आसपास के विद्यालय शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...