https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 30 सितंबर 2018

भाठेमसं ने मजदूरो को शोषण के खिलाफ मुख्यमंत्री का करेगा घेराव

अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत केन्द्र चचाई में लगभग 800 ठेका मजदूरो के शोषण के विरोध पर भारतीय ठेका मजदूर संघ मुख्यमंत्री का घेराव करेगे। संघ के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि ताप विद्युत केन्द्र चचाई में प्रतिदिन कार्य पर लगे ठेका मजदूरों का ठेकेदारो द्वारा मनमाने ढंग से शोषण किया जा रहा है। जहां इन मजदूरो को बैंक के माध्यम से भुगतान तो किया जाता है लेकिन ठेकेदार प्रत्येक श्रमिक से मजदूरी का आधा हिस्सा वापस छीन लेता है, जो मजदूर वापस नही करता उसे अगले दिन काम से निकाल दिया जाता है। उक्त कार्य में अधिकारियों की पूरी मिली भगत है। पूर्व में सितम्बर 2017 में श्रमायुक्त इंदौर द्वारा तत्कालीन मुख्य अभियंता चचाई एवं ठेका श्रमिका के प्रतिनिधियों संजय शर्मा एवं रामजी चौरसिया के समक्ष यह निर्देशित किया गया था कि कोई भी ठेकेदार मजदूरों से उनकी मजदूरी नही छीनेगा अगर ऐसा करता है तो तत्काल लेवर ऑफीसर अनूपपुर को लिखित में देकर उसका लायसेंस रद्द कराया जाएगा साथ ही प्रत्येक 7 तारीख के अंदर मजदूरी का भुगतान आवश्यक रूम से किया जाए। सभी श्रमिकों को उपस्थिति पत्रक, वेतन पर्ची, संरक्षा उपकरण, बोनस एवं ईएल का भुगतान अनिवार्यत: कराया जाएगा साथ ही सभी श्रमिकों की उपस्थिति बायोमैट्रिक मशीन के माध्यम से दर्ज होगी एवं उसी के आधार पर ठेकेदार का भुगतान देयक पारित किया जाएगा। उक्त सभी मुद्दो पर तत्कालीन मुख्य अभियंता व्ही.के.कैथवार के द्वारा लिखित रूप से आदेश भी निकाला गया था लेकिन उनके स्थानांतरण के बाद उक्त सभी मुद्दो को कचरे में डाल दिया गया है। जिसके कारण शासन और प्रशासन के प्रति ठेका मजदूरों में आक्रोश है एवं परिवार चलाना मुश्किल हो गया तथा भूखो मरने की नौमत आ गई है। ठेका मजदूर संघ शीघ्र ही कलेक्टर, सभ्भायुक्त एवं अनूपपुर आने वाले प्रत्येक मंत्री एवं मुख्यमंत्री का घेराव करेगा।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...