मताधिकार के प्रयोग की मतदाता ले
रहे हैं शपथ
अनूपपुर। लोकतंत्र का वास्तविक अर्थ
शासक के चुनाव में हर एक वर्ग समूह जाति के सदस्यों की सहभागिता है। इन्हीं लोकतांत्रिक
परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने एवं शांतिपूर्ण
निर्वाचन की गरिमा को अछून्य रख जाति, धर्म, समुदाय, भाषा, प्रलोभन आदि से ऊपर उठ निर्भीक
होकर निर्वाचन में अनिवार्य रूप से मताधिकार के प्रयोग की अनूपपुर के मतदाताओं ने शपथ
ली। जिला प्रशासन द्वारा मत के महत्व के प्रति जागरूकता लाने एवं मताधिकार के प्रयोग
के प्रति आम जनो को प्रेरित करने हेतु विविध प्रयास किये जा रहे हैं। अनूपपुर में वोटर
आईडी के साथ सेल्फी, मेहंदी, दीवार लेखन, जागरूकता रैली, हस्ताक्षर अभियान,
मतदाता शपथ
आदि के माध्यम से आमजनो में जागरूकता लाने का प्रयास किया जा रहा है। कलेक्टर अनुग्रह
पी ने जिले के समस्त नागरिकों से अपने मत के अधिकार को समझते हुए अनिवार्य रूप से स्वयं
एवं औरों को भी मतदान हेतु प्रेरित करने का आह्वान किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें