https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 सितंबर 2018

मेस के खाने में मिला केचुआ, छात्रो ने मेस का गेट बंद कर लगाई नारेबाजी



मामला इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक का
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में संचालित मेघा मेस के खाने में 16 सितम्बर की रात केचुआ मिलने से छात्र-छात्राओं में नारजगी देखी गई, जिसके बाद 17 सितम्बर की दोपहर को विश्वविद्यालय के छात्रो, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद एवं बजरंग दल के
कार्याकर्ताओं सहित तीन सैकडा से अधिक छात्रो ने मेघा मेस का गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की गई। जिसके बाद छात्रो का गुस्सा देख मेस का संचालक मौके से भाग निकला, वहीं छात्रो ने बताया कि विश्वविद्यालय के मेस मे लगातार गुणवत्ता विहीन एवं कीडेयुक्त भोजन दिए जाने की लगातार शिकायत विश्वविद्यालय में गठित मेस कमेटी से की जाती रही है, लेकिन भोजन में किसी भी तरह का सुधार नही किया गया। वहीं छात्रो ने बताया कि विश्वविद्यालय परिसर में संचालित मेघा मेस जैन केटर्स भोपाल द्वारा संचालित किया गया जा रहा है। वहीं गुणवत्ता युक्त खाना दिए जाने की मांग व मेघा मेस को बंद कर संचालक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। जिसे देखते हुए विश्वविद्यालय के प्रशासनिक विभाग एवं मेस कमेटी ने पहुंचकर छात्रो को अब से गुणवत्ता युक्त भोजन दिए जाने की समझाईश दी गई, जिसके बाद छात्र-छात्राओं ने मेस का गेट खोला। वहीं गुणवत्ता युक्त भोजन दिए जाने के लिए 2 दिनो का अल्टीमेंटम दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...