https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 17 सितंबर 2018

इंगांराजवि में छात्रों ने प्रदर्शित की केरल की समृद्घ संस्कृति

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में पढ़ रहे केरल के छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक संध्या आयोजित कर प्रदेश की समृद्घ सांस्कृतिक विरासत से अन्य छात्रों को अवगत कराया। इस अवसर पर आयोजित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों में छात्र-छात्राएं ने अपनी प्रतिभा प्रदर्शित की। अम्मू, अकीला, सेरीन, अंजू, विद्या ने नृत्य के माध्यम से तो साहिल, अमीर, वैय्श्नव और वैश्यक ने केरल के नादानपट्टू लोकगीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का आगाज किया। ऐश्वर्या, मुबारक, दनीशा, मयूर, राशिद, ब्लैसी, अबू, अर्जुन, नियास, कावेरी, जीशाना, सुधीना और श्रेयस्मा ने केरल के शादी समारोह में प्रयोग किए जाने वाले विभिन्न परिधानों का परिचय अन्य छात्र-छात्राओं से करवाया। केरल की लोकप्रिय मार्शल आर्ट कलारीपयट्टू का प्रदर्शन अर्जुन, शबीब, नियास, अमीन और इमाद ने किया। ब्लेसी, एग्नीज, श्रेयस्मा और गायत्री ने फ्यूजन डांस और अकीला ने एकल गीत प्रस्तुत कर सभी की प्रशंसा पाई। कार्यक्रम के अंत में मयूरी, श्रुति, श्रीकुट्टी, सेरीन, अकीला और अम्मू ने जनजातीय नृत्य प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में कुलसचिव (कार्य.) प्रो.पी.के.सामल, प्रो.सरित के. चौधरी, निदेशक, इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्राहालय, भोपाल और चाल्र्स वर्गीज सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी और छात्र उपस्थित थे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...