अनूपपुर। बिजुरी
में अवैध कोयले से जुड़े कारोबार की सूचना पर बिजुरी पुलिस ने रात्रि गश्त के दौरान
मुखबिर की सूचना पर नगर के समीप परसापानी के सूनसान स्थल पर भंडारित लगभग 25 टन कोयला जब्त करने के साथ
मौके से दो आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए कोयले की कीमत लगभग 87 हजार रूपए बताई गई है। इस
दौरान पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ साथ एक बाइक और मोबाईल भी जब्त
किया। आरोपियों ने बताया कि कोयला की चोरी कर उसे बाहर भेजा जाना था। मामले में पुलिस
ने आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर न्यायालय पेश किया है। पुलिस मामले में जांच
कर रही है। बताया जाता है कि बिजुरी में लगातार कोयले के अवैध कारोबार को लेकर पुलिस
को सूचना मिल रही थी। इसी कड़ी में बुधवार की रात बिजुरी थाना प्रभारी राधिका प्रसाद
द्विवेदी ने धरपकड़ की योजना बनाते हुए मुखबिर की सूचना पर परसापानी के पास कोयला के
लगभग 25 टन से अधिक का भंडारण होना पाया। कोयले की सुरक्षा में दो लोग टीपू मुसलमान उर्फ
आफताब आलम निवासी बिजुरी वार्ड क्रमांक 12 अपने साथी खीदो कोल पिता नानकुली कोल निवासी परसापानी
बाइक के साथ पाया गया। जिसे पुलिस ने धर दबोच कर दोनों को गिरफ्तार किया साथ ही बाइक
व मोबाइल को भी जब्त की। पुलिस के अनुसार आरोपियों द्वारा पिछले कई दिनों से अवैध कोयले
का कारोबार किया जा रहा था, वहीं मामले में अब पुलिस की भी भूमिका संदिग्ध मानी गई है। जानकारी
के अनुसार टीपू मुसलमान पिछले कई वर्षो से पुलिस की सांठगांव में अवैध कोयले के व्यापार
में संलिप्त है, जो छत्तीसगढ़ तक अपना कोयला भेजता है। पूर्व में भी राजनगर थाना अंतर्गत आमाडांड
ओसीपी से कोयला चोरी करते हुए सुरक्षाकर्मियों ने टीपू मुसलमान के वाहन को रंगे हाथ
पकड़ा था। जिसपर राज नगर पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज करते हुए टीपू मुसलमान को जेल
भेजने की कार्रवाई की थी।
इनका कहना है
रात्रि गश्त के दौरान मुखबिर की सूचना
पर छापामार कार्रवाई करते हुए लगभग 25 टन कोयला जब्त किया गया है। कोयला टीपू मुसलमान का है
जिसके विरुद्ध मामला दर्ज करते हुए न्यायालय में पेश किया गया है।
राधिका प्रसाद द्विवेदी, थाना प्रभारी बिजुरी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें