https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 28 सितंबर 2018

रजहा हनुमान मंदिर में चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत रजहा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में हुई चोरी का खुलासा करते हुए 28 सितम्बर को एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से चांदी का मुकुट सहित अन्य चांदी के श्रृंगार सामग्री जब्त की गई। मामले की जानकारी देते हुए सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने बताया कि 23 सितम्बर को हनुमान मंदिर के पुजारी लल्ला राम पिता विशेषर द्विवेदी ने थाने पहुंच शिकायत करते हुए बताया कि 22 सितम्बर की शाम को वह मंदिर की पूजा करके अपने घर चला गया और 23 सितम्बर की सुबह जब मंदिर पहुंचा तो मंदिर का ताला टूटा हुआ था, वहीं भगवान हनुमान की प्रतिमा में चांदी का मुकुट एवं अन्य चांदी के श्रृंगार की सामग्री वजन 150 ग्राम किसी अज्ञात के द्वारा चोरी कर लिया गया है। मामले की विवेचना के दौरान दीप नारायण विश्वकर्मा पिता दयाराम विश्वकर्मा उम्र 31 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को संदेह के आधार पर थाने लाकर सख्ती के पूछताछ की गई, जहां आरोपी ने अपना जुर्म स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी दीप नारायण के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं हनुमान मंदिर में हुई के खुलासे पर सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे सहित आरक्षक शेख रसीद का प्रयास सराहनीय रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...