सभी दलों के प्रशिक्षण कार्यक्रम
शीघ्र संपन्न कराने दिए निर्देश
अनूपपुर। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन
अधिकारी अनुग्रह पी ने जिले में निर्वाचन की तैयारियों के संबंध में हो रही गतिविधियों
की विस्तृत समीक्षा की। कलेक्टर ने शराब जब्ती, मोटर यान अधिनियम, संपत्ति विरूपण निवारण अधिनियम
के अंतर्गत एवं पोलिंग बूथ में आवश्यक सुविधा उपलब्ध कराने के सम्बंध में गई कार्यवाहियों
की जानकारी ली। अनुग्रह पी ने उक्त सम्बंध में की जा रही कार्यवाहियों को दैनिक रूप
से प्रदान करने के लिए कहा है। उक्त गतिविधियों के सम्पादन में किसी भी प्रकार की लापरवाही
या उदासीनता नही होनी चाहिए। कलेक्टर ने वल्नरबिलिटी
मैपिंग, स्ट्रॉंग रूम की व्यवस्थाओं, निर्वाचन हेतु आवश्यक सामग्रियों, वाहनों एवं अन्य सुविधाओं
की उपलब्धता के संबंध में अब तक की गई गतिविधियों की प्रगति की जानकारी प्राप्त की।
कलेक्टर ने निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारू एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु गठित
दलों को उनकी जिम्मेदारियों, प्रक्रियाओं, प्रतिवेदन के तरीकों एवं प्रारूपों
से अवगत कराने हेतु प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी ली। प्रशिक्षण कार्यक्रम में दलों
के सदस्यों को भारत निर्वाचन आयोग के दिशा
निर्देशों से अनिवार्य रूप से अवगत कराया जाए साथ ही प्रशिक्षण सामग्री के साथ चेक
लिस्ट का भी प्रदाय किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत डॉ. सलोनी
सिडाना, अपर कलेक्टर डॉ. आरपी तिवारी, एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के, एसडीएम कोतमा मिलिंद नागदेवे,
एसडीएम अनूपपुर
नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें