https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 18 सितंबर 2018

अभियोजन कार्यालय कोतमा का हुआ वार्षिक निरीक्षण

अनूपपुर। न्याय के सजग प्रहरियों को और अधिक सजग करने के लिए उपसंचालक अभियोजन, जिला अभियोजन अधिकारी रामनरेश गिरी द्वारा 15 सितम्बर को कोतमा अभियोजन कार्यालय का वार्षिक निरीक्षण किया गया। जिसमें तहसील मुख्यालय में संधारित पंजी एवं कोर्ट मोहर्रिर द्वारा संधारित की जाने वाली पंजियों का निरीक्षण किया गया। साथ ही अभियोजन अधिकारियों की दैनंदिनी पंजी व स्कू्रटनी पंजी व अपली व रिवीजन का अवलोकन किया गया। जिला अभियोजन अधिकारी द्वारा निरीक्षण के दौरान पाए गए कमियों व सुधार के साथ-साथ आने वाली कठिनाईयों को भी दूर करने का आश्वासन दिया गया। इस अवसर पर कोतमा कार्यालय के प्रभारी सहायक जिला अभियोजन अधिकारी राजगौरव तिवारी, वृंदा चौहान, सहायक जिला अभियोजन अधिकारी व एपीसीडी रामपाल पटेल,कोर्ट मोहर्रिर रघुराज सिंह, ध्यान सिंह, सुरेन्द्र सिंह एवं आलम हुसैन कादरी उपस्थित रहे। बताया जाता है कि मध्य प्रदेश शासन ने सम्पूर्ण जिले में आपराधिक प्रशासन में कुशल अभियोजन का संचालन का अंतिम उत्तरदायित्व उपसंचालक अभियोजन को सौंपी है, इसी कड़ी में अभियोजन प्रशासन में कसावट लाने निरीक्षण किया गया।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...