अनूपपुर। महर्षि
कश्यप ऋषि जयंती के मौके पर शुक्रवार १४ सितम्बर को जिला मुख्यालय में केशरवानी-वैश्य
समाज के लोगों ने महर्षि कश्यप ऋषि की शोभायात्रा निकालते हुए स्वसहायता भवन में विविध
कार्यक्रमों का आयोजन किया। जिसमें समुदाय के महिला, पुरूष व बच्चों सहित बुजुर्गो ने
कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सुबह १० बजे से शोभायात्रा श्रीरामजानकी मंदिर
से आरम्भ हुआ, जो नगर के रेलवे स्टेशन चौराहा होते कोतवाली चौराहा, स्टेट बैंक चौराहा होते हुए
रेलवे फाटक पार स्वसहायता भवन पहुंची। स्वसहायता भवन में महर्षि कश्यप ऋषि का विशेष
पूजन अर्चन और आराध्य किया गया। इस दौरान बुजुर्गो ने अपने आशीष वचन प्रवाहित किए गए।
इसके बाद केशरवानी-वैश्य महिला सभा पदाधिकारियों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया
गया। जिसमें अध्यक्ष मधु प्रकाश केशरवानी तथा सचिव रेखा राजेश केशरवानी सहित कार्यकारिणी
के ११ सदस्य व ५ अन्य सलाहाकार समिति को भी शपथ दिलाई गई।
राजेन्द्रग्राम में भी वैश्य समाज
द्वारा कश्यप जयंती धूम- धाम से मनाई गई है। गायत्री मंदिर परिसर से लगा हुआ वैश्य
समाज का प्रस्तावित धर्मशाला के भूखण्ड मे कश्यप जयंती मनाई गई। समाज के आराध्य कश्यप
ऋषि की पूजन वंदन कर महाआरती कर कलश यात्रा के माध्यम से कश्यप ऋषि की झांकी निकाल
नगर भ्रमण किया। वही सामूहिक भोज का आयोजन किया गया। साथ ही अतिथियो एवं बुजुर्गो का
सम्मान किया गया एवं सजातीय युवक युवतियों का परिचय सम्मेलन का आयोजन हुआ। समाज के
सभी लोगो ने आपसी मनमुटाव या अन्य किसी माध्यम से उपजी वैमनस्यता की भावना को त्यागकर
भाई चारे से रहने की गले मिलकर शपथ ली।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें