
अनूपपुर। वन परिक्षेत्र
जैतहरी के बीट उमरिया अंतर्गत ग्राम निगौरा पीएफ 312, आरएफ 312 से 100 मीटर दूर 28 सितम्बर को मृत मादा भालू
की सूचना ग्रामीणो द्वारा दी गई, जहां सूचना मिलते ही मौके पर पहुंच वन मंडलाधिकारी जाम
सिंह भार्गव एवं एसडीओं श्रीकांत शर्मा, वन परिक्षेत्राधिकारी जैतहरी सुरेश
बहादुर ङ्क्षसह, सर्प प्रहरी शशि धर अग्रवाल ने मौके पर पहुच भालू के शव का परिक्षण
किया गया, जहां भालू के शरीर से दांत, नाखून नही मिले। जिस पर मृत भालू का पंचनामा तैयार कर
भालू के शव को वनडिपो जैतहरी लाया गया जहां शव परीक्षण के उपरांत अधिकारियों के निर्देशन
पर मादा भालू के अंगो को निकाल कर ले जाने वाले आरोपियों की तलाश की जा रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें