
अनूपपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन
को दृष्टिगत रखते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर अनुग्रह पी ने निर्वाचन प्रक्रिया
के सुव्यवस्थित एवं सफल संचालन हेतु विभिन्न निगरानी दलों अकाउंटिंग टीम, फ्लाइंग स्क्वॉड,
स्टैटिक सर्वेलेन्स
टीम, विडीओ व्यूइंग टीम एवं विडीओ सर्वेलेन्स टीम का गठन किया है। उक्त दलों को आज कलेक्ट्रैट
सभागार में आयोजित प्रशिक्षण सत्र में राज्य स्तरीय मास्टर ट्रेनर एवं उप जिला निर्वाचन
अधिकारी डॉ आरपी तिवारी एवं निर्वाचन व्यय निगरानी के नोडल अधिकारी एन के नर्रे द्वारा
प्रशिक्षित किया गया। हर विधानसभा क्षेत्र के लिए गठित अकाउंटिंग दल द्वारा निर्वाचन
व्यय लेखों के संधारण एवं निगरानी के दायित्वों के संदर्भ में प्रशिक्षण सत्र में विस्तार
से जानकारी दी गयी।इसी प्रकार प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र हेतु गठित एक विडीओ सर्वेलेन्स
टीम को बताया गया कि उनके द्वारा सार्वजनिक रैलियों, संवेदनशील घटनाओं का निरीक्षण एवं
रिकार्डिंग का कार्य किया जाएगा। टीम को रिपोर्टिंग एवं रिकार्डिंग के तरीकों के सम्बंध
में विस्तार से बताया गया। इसी प्रकार तीनो विधानसभा क्षेत्रों कोतमा, अनूपपुर एवं पुष्पराजगढ़
हेतु एक विडीओ व्यूइंग टीम का गठन किया गया है यह दल विडीओ सर्वेलेन्स टीम द्वारा प्रदान
किए गए विडिओ को देखकर व्यय से सम्बंधित एवं आचार संहिता के विषयों की रिपोर्ट देगी।
अवैध नगदी के आदान प्रदान, शराब वितरण या मतदाताओं को प्रलोभित करने हेतु अन्य कोई वस्तु,
संदेहास्पद
वस्तु, शस्त्र आदि के सम्बंध में निगरानी एवं जब्ती की कार्यवाही हेतु तीनो विधानसभा क्षेत्रों
प्रत्येक के लिए तीन-तीन फ्लाइंग स्क्वॉड का गठन किया गया है। हर एक विधानसभा क्षेत्र
के लिए एक रिजर्व फ्लाइंग स्क्वॉड भी गठित है। इसी प्रकार स्थानीय विधानसभा क्षेत्रों
में चेक पोस्ट बनाकर भारी मात्रा में ले जाई जाने वाली नगदी, अवैध शराब कोई संदेहास्पद
वस्तु या शस्त्रों आदि की आवाजाही पर निगरानी का कार्य अनूपपुर एवं पुष्पराजग$ढ विधानसभा क्षेत्र के लिए
३-३ एवं कोतमा के लिए गठित ४ स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम के द्वारा किया जाएगा। प्रत्येक
विधानसभा क्षेत्र के लिए एक रिजर्व स्टैटिक सर्वेलेन्स टीम भी है। उक्त समस्त दलों
को कार्य को पूरी सजगता एवं दक्षता से सम्पन्न किया जाकर निर्वाचन प्रक्रिया को पारदर्शी,
निष्पक्ष रूप
से एवं नियमानुसार सम्पादित करने हेतु लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन के नियम
१९६१, भारतीय दंड संहिता, भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशो, रिपोर्टिंग प्रपत्रों एवं
अन्य विधिक प्रावधानो से अवगत कराया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें