https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 26 सितंबर 2018

विधिक साक्षरता शिविर का हुआ आयोजन, बच्चों को दी पाक्सो एक्ट की जानकारी



अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा अपर जिला न्यायाधीश व सचिव अनूप कुमार त्रिपाठी एवं जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे की उपस्थिति में उत्कृष्ट स्कूल में बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा योजना विषय पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सचिव श्री त्रिपाठी ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को मूल अधिकार व मूल कर्तव्य के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही बच्चों से पाक्सो एक्ट के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए बताया कि लगातार बाल अपराधों में वृद्धि हो रही है, बच्चों को हमेशा सतर्क रहना चाहिए और यदि कोई भी व्यक्ति उन्हें अनावश्यक परेशान करता है तो इसका विरोध करें और अपने परिजनों, शिक्षकों को बताएं, साथ ही पुलिस को सूचित करें। जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बताया कि कानून से ऊपर कोई भी नहीं है कानून का पालन हम सभी को आवश्यक रूप से करना चाहिए। श्री धुर्वे ने प्रथम सूचना रिपोर्ट, चाइल्ड हेल्पलाईन नंबर, विधिक सहायता योजना, महिलाओं से संबंधित अपराधों, मॉब लिचिंग की बढ़ती हुई घटनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर के दौरान स्कूल के शिक्षकगण सहित छात्र-छात्राएं,जिला प्राधिकरण से केनेडी भिमटे भी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...