https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 30 सितंबर 2018

जन अभियान परिषद ने चलाया स्वच्छता अभियान

राजेन्द्रग्रामजनपद पुष्पराजगढ़ अंतर्गत ग्राम पंचायत बेनीबारी में जन अभियान परिषद ने स्वच्छ भारत अभियान के तहत जन जागरूकता अभियान चलाकर रैली निकाली एवं लोगों को स्वच्छता के लिए जागरूक करते हुए ग्रामीणो को अपने आसपास साफ-सफाई एवं स्वच्छ वातावरण में रहने की सलाह दी। परिषद द्वारा चलाए गए स्वच्छता, साक्षरता एवं मतदाता जागरूकता अभियान के माध्यम से जन समुदाय को निष्पक्ष मतदान करने मतदाता जागरूकता रैली निकाल कर उन्हें प्रेरित किया गया। हायर सेकेण्ड्री स्कूल में एक संगोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जहां विद्यालय परिषर को साफ स्वच्छ बनाए रखने का संकल्प दिलाया गया,विद्यालय एवं अस्पताल परिसर के साथ-साथ गांव की साफ-सफाई की गई। अभियान के दौरान विद्यार्थी उन चिन्हित गांवो में प्रतिदिन पांच घंटे तक श्रमदान करेंगे। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने गांव में रैली निकालकर स्वच्छता का संदेश दिया। इस दरौन अंशु केशरवानी,देवदीप शुक्ला एवं सीएमसी एलडीपी के छात्र दुर्गेश सिंह,सोनकी मरावी, ज्योति बड़वाप,बसंती ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति बेनीबारी दीपक, बहुद्देशीय समाज सेवी संस्था बेनीबारी के सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...