परिचालक घायल चिकित्सालय में भर्ती
अनूपपुर। रायपुर
से सतना सरिया लोड कर राजेन्द्रग्राम से किररघाट उतर रहा ट्रक सोमवार की दोपहर ३ बजे के आसपास ढलायुक्त मार्ग पर अनियंत्रित
होकर पेड़ से टकराते हुए अन्य पेड़ पर पलट गया। घटना में 35 वर्षीय चालक शिवदयाल यादव
निवासी पुरानी बस्ती अमराडंडी अमलाई की ट्रक के अंदर ही स्टेरिंग में फंसकर मौत हो
गई, जबकि पेड़ में लगी जोरदार ठोकर के दौरान सामने की शीश को तोड़ते बाहर फेंकाया परिचालक
18 वर्षीय सुनील सिंह गोंड
पिता रमेश सिंह गोंड वार्ड क्रमंाक 8 अमलाई निवासी घायल होकर बाल बाल बच गया। स्थानीय लोगों
की मदद से घायल परिचालक को सुनील सिंह को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया
गया। वहीं मृतक के सम्बंध में लोगों ने कोतवाली पुलिस सहित राजेन्द्रग्राम थाना को
सूचना दी। घायल परिचालक के अनुसार घटना लगभग 3 बजे के आसपास घटी,
जब रायपुर से
सरिया लोड कर सतना जा रहा ट्रक क्रमांक सीजी 29 ए 5167 किररघाट उतरते समय अचानक
अनियंत्रित होकर सड़क किनारे लगी पेड़ से जा टकराया। ठोकर इतना जोरदार था कि परिचालक
सामने की शीशा की ओर फेंकाया तथा तोड़ते हए आधा से ज्यादा शरीर बाहर निकल आया। अभी
ठोकर लगी ही थी कि ट्रक सरिया सहित सड़क किनारे परिचालक की ओर से पेड़ पर पलट गया।
लोगों ने परिचालक को बाहर निकाला, लेकिन चालक स्टेरिंग से दबने के कारण बाहर निकाला नहीं
जा सका। घटना में ट्रक का बॉड्री पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस
शव को बाहर निकालने का प्रयास कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें