https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 सितंबर 2018

सायबर क्राईम की कार्यशाला में शामिल होंगे एडीपीओ राजगौरव तिवारी

अनूपपुर। कोतमा तहसील में पदस्थ वरिष्ठ एडीपीओ राजगौरव तिवारी आगामी 22 एवं 23 सितम्बर को आयोजित होने वाली सायबर क्राईम की कार्यशाला में शामिल होंगे। मीडिया प्रभारी राकेश कुमार पान्डेय ने बताया कि कार्यशाला उच्च न्यायालय जबलपुर के आधीन राज्य न्यायिक अकादमी में आयोजित की जाएगी। लोक अभियोजन संचालनालय म.प्र. की ओर से आयोजित इस कार्यशाला में शामिल होने के लिए जिले से एडीपीओ कोतमा को नामांकित किया गया है। यह कार्यशाला मुख्य रूप से सायबर क्राईम विषय पर आयोजित की जाएगी। कार्यशाला में म.प्र. के न्यायिक अधिकारी, अभियोजन अधिकारी एवं अन्य अधिकारी भाग लेंगे। उल्लेखनीय है कि अभियोजन संचालनालय भोपाल म.प्र. द्वारा वर्ष 2018 को प्रशिक्षण वर्ष घोषित किया गया है। जिसका उद्देश्य प्रत्येक जिले में पदस्थ एक-एक अभियोजन अधिकारियों को किसी एक विषय पर विशेषज्ञता प्रदान करना है। जिले में पदस्थ वरिष्ठ एडीपीओ राजगौरव तिवारी को सायबर क्राईम के विषय में विशेषज्ञता प्रदान करने इस आयोजन में उनका नाम नामांकित किया गया है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...