https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 20 सितंबर 2018

ट्रेनों के ठहराव के लिये जैतहरी में लोगो ने किया जल सत्याग्रह

कमर तक पानी में घंटों खड़ा होकर किया आन्दोलन
अनूपपुर बिलासपुर-कटनी रेल खंड के जैतहरी रेलवे स्टेशन से गुजरने वाली आधा सैकड़ा लगभग ट्रेनों में लम्बी दूरी के अधिकांश एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव नहीं होने से नाराज नगर के युवाओं ने बुधवार की सुबह तालाब में जल सत्याग्रह आंदोलन कर जनप्रतिनिधियों व रेलवे प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की। लगभग सवा सैकड़ा लोगों ने जैतहरी वार्ड नम्बर 4 स्थित बंजारी तालाब में प्रवेश कर कमरभर पानी में घंटों खड़ा होकर जल सत्याग्रह किया। नगर विकास मंच के बैनर तले नगर के युवाओं के समर्थन में नगरवासियों सहित महिलाओं ने भी अपनी सहमति प्रदान की। लोगों का कहना था कि इससे पूर्व जनप्रतिनिधियों सहित रेलवे प्रबंधन अधिकारियों से भी जैतहरी रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेेनों जिसमे पुरी-हरिद्वार कलिंगा उत्कल एक्सप्रेस, बरौनी-गोंदिया, छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस आदि के ठहराव को लेकर चर्चा की थी। जिसमें रेलवे अधिकारियों ने ठहराव को लेकर आश्वासन दिया था। लेकिन वर्ष 2018-19 रेल बजट के बाद भी एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव जैतहरी के लिए प्रस्तावित नहीं हुआ। नगरवासियों का कहना था कि जैतहरी नगर के लोग दशको से एक्सप्रेस ट्रेनों के स्टॉपेज की मांग करता आ रहा है। लेकिन रेलवे व स्थानीय राजनेताओं की अकर्मण्यता की वजह से आज तक नगर की मांग पूरी नही हो पाई है। रेलवे प्रशासन की अकर्मण्यता की वजह से नगर के युवाओं ने नगर विकास मंच का गठन किया तथा कई बार युवाओ ने रेलवे प्रबंधन से मुलाकात कर मांग रखी। वहीं अबतक रेलवे ने इस ओर ध्यान नहीं दिया है। जल सत्याग्रह की सूचना पर सुरक्षा के लिए मौके पर जैतहरी पुलिस पहुंची। जहां युवाओं सहित नगरवासियों को मनाने का प्रयास करती रही। नगर विकास मंच का कहना था कि अगर प्रशासन हमारी मांगों पर कोई पहल नहीं करती तो आगे भी जल सत्याग्रह जैसे आंदोलन संचालित किए जाएंगे। विदित हो कि हिन्दुस्तान पावर प्लांट सहित जैतहरी के आधा सैकड़ा से अधिक गांव के यात्रियों को लम्बी दूरी की ट्रेन सफर के लिए अनूपपुर रेलवे स्टेशन आना पड़ता है। यहां तक कि नागपुर उपचार के लिए भी मरीजों को गम्भीर हालत में पहले अनूपपुर रेलवे स्टेशन आकर फिर बिलासपुर सहित अन्य मार्गो के माध्यम से नागपुर के लिए रवानी भरनी पड़ती है। इस दौरान रात में लम्बी दूरी की ट्रेन का सफर अनूपपुर में समाप्त होने पर यात्रियों को अगली सुबह अपने गांवों की ओर रवाना होना पड़ता है। इससे मरीजों सहित यात्रियों व परिजनों को यात्रा के दौरान परेशानियों से जूझना पड़ता है। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...