https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 25 सितंबर 2018

आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने में फार्मेसी छात्रों की अहम भूमिका



इंगाराजवि में वल्र्ड फार्मेसिस्ट डे पर आयोजित हुए कार्यक्रम
अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक में वल्र्ड फार्मेसिस्ट डे पर रैली निकालकर सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाया गया। इस अवसर पर प्रमुख शिक्षाविदों का कहना था कि स्वस्थ और आयुष्मान भारत के सपने को साकार करने में फार्मेसी छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं। फार्मेसी विभाग के द्वारा में आयोजित कार्यक्रमों की में शिक्षकों और छात्रों ने कैंम्पस में रैली निकालकर स्वास्थ्य के प्रति सभी को सचेत किया। इस दौरान डीन प्रो.एन.एस.हरी नारायण मूर्ति ने फार्मेसी के छात्रों से आम लोगों तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने का आह्वान किया। कि आदिवासी समुदाय अभी भी प्राथमिक चिकित्सा सेवाओं का लाभ नहीं ले पा रहा है इस दूरी को कम करने में विश्वविद्यालय के फार्मेसी छात्र अहम भूमिका निभा सकते हैं। उन्होंने कहा कि छात्र शीघ्र ही ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करेंगे। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने प्राचीन भारतीय ग्रंथों अथर्ववेद, चरक संहिता और शुश्रुतू संहिता में उपलब्ध औषधीय पौधों की जानकारी का उल्लेख करते हुए कहा कि अभी भी आदिवासी समुदाय इस प्राचीन ज्ञान का उपयोग स्वयं की बीमारियों को दूर करने में करता है। उन्होंने फार्मेसी छात्रों का आह्वान किया कि वे इस ज्ञान को अपनी लैब में वैज्ञानिक ढंग से सिद्घ कर इसका पेटेंट हासिल करें। परीक्षा नियंत्रक प्रो. बसवराज पी. डोनूर ने फार्मेसी छात्रों की राह को चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि फार्मेसी शपथ पर चलते हुए सभी को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनाना ही छात्रों का लक्ष्य होना चाहिए। इस अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। डॉ.सब्यासैची मैती ने धन्यवाद दिया। संचालन डॉ.ऋषि पालीवाल ने किया। डॉ.सुनीता मिंज, डॉ.के.श्रीनिवास राव, डॉ.कुंजबिहारी, डॉ.सी. कार्तिकेयन सहित बड़ी संख्या में शिक्षकों और छात्रों ने भाग लिया।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...