https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 19 सितंबर 2018

साहित्यिक चोरी या शोध की पुनरावृत्ति की रोकथाम के बारे में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन



अनूपपुर शोधार्थियों को ई-रिर्सोसेज और प्लेगरिज्म (साहित्यिक चोरी या शोध की पुनरावृत्ति रोकने) के बारे में जानकारी के लिए इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के तत्वावधान में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में शोधार्थियों से विभिन्न संसाधनों का प्रयोग कर शोध को नई दिशा देने का आह्वान किया गया। कार्यशाला का उद्घाटन करते हुए डीन प्रो. रविंद्रनाथ मनुकोंडा ने ई-रिर्सोसेज की उपयोगिता, प्लेगरिज्म और रेफरेंस टूल्स के बारे में शोधार्थियों को जानकारी प्रदान की। उनका कहना था कि केंद्र्रीय ग्रंथालय में उपलब्ध संसाधनों का बेहतर प्रयोग कर शोधार्थी स्वयं के शोध को नई दिशा दे सकते हैं। आवश्यकता इन संसाधनों के अधिकतम प्रयोग की होती है। कार्यशाला में तकनीकी सत्रों में केंद्र्रीय ग्रंथालय में उपलब्ध ई-संसाधनों, प्लेगरिज्म को रोकने के लिए उपलब्ध सॉफ्टवेयर, यूजीसी के नवीनतम प्लेगरिज्म नियमों और रेफरेंस मैनेजमेंट टूल मेंडले के बारे में विभिन्न विशेषज्ञों ने जानकारी प्रदान की। कार्यशाला में 22 शोधार्थियों ने भाग लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...