https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों को वितरित की गयी निर्वाचक नामावली

निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन सम्पन्न कराने हेतु नियमो एवं उपबंधो से कराया गया अवगत
अनूपपुर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार  जिले में निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया गया। उक्त प्रकाशित नामावली की एक एक प्रति मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती अनुग्रह पी द्वारा प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि प्रकाशित निर्वाचक नामावली के अनुसार जिले अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र कोतमा में कुल १५२८८६ मतदाता हैं जिसमे ७९८७७ पुरुष, ७३००४ महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के ५ मतदाता है। इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर में कुल १७१६३६ मतदाता हैं जिसमे ८९१५० पुरुष, ८२४८२ महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के ४ मतदाता है एवं  विधानसभा क्षेत्र पुष्पराजग$ढ में कुल १८८७३४  मतदाता हैं जिसमे ९४८२८ पुरुष, ९३९०३ महिलाएँ एवं थर्ड जेंडर के ३ मतदाता है। इसके अतिरिक्त जिले में २२६ सेवा मतदाता हैं। बैठक में उपस्थित समस्त सदस्यों को लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम १९५१, निर्वाचन संचालन के नियम १९६१ भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों, भारतीय दंड संहिता के निर्वाचन सम्बंधी प्रावधानो, अन्य निर्वाचन सम्बंधी विधिक प्रावधानो एवं दिशा निर्देशो से अवगत कराया गया।
आदर्श आचरण संहिता दी गयी जानकारी

बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी एवं अपर कलेक्टर डॉ आरपी तिवारी द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन की घोषणा के उपरांत आदर्श आचरण संहिता के अनुसार चुनाव प्रचार प्रसार के दौरान, मतदान दिवस एवं मतदान के ४८ घंटे के अंतर्गत अपेक्षित व्यवहारों की पालना के सम्बंध में अवगत कराया गया। आपने बताया नैतिक, स्वतंत्र, निर्बाध एवं निष्पक्ष निर्वाचन प्रक्रिया सम्पन्न कराने हेतु प्रशासन प्रतिबद्घ है। इसका उल्लंघन होने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावेगी जिसके अंतर्गत अभ्यर्थी को निरर्हित भी किया जा सकता है। आपने कहा सभी दलों अभ्यर्थियों द्वारा आदर्श आचरण संहिता का पालन किया जाना अनिवार्य है। आपने सभाओं, रैलियों आदि के सम्बंध में अनुमति की प्रक्रिया के बारे में बताया। आपने कहा किसी भी परिस्थिति में कानून को हाथ में न ले किसी भी प्रकार की अव्यवस्था होने पर तत्काल पुलिस एवं मैजिस्ट्रेट को सूचित करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...