https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 27 सितंबर 2018

समर्शिबल पंप चोरी मामले में एक गिरफ्तार, चार फरार

अनूपपुरकोतवाली थाना अंतर्गत 27 सितम्बर को ग्राम सोन मौहरी निवासी बहादुर ङ्क्षसह पिता धनीराम के खेत से 26 सितम्बर की रात अज्ञात चोरो द्वारा 2 एचपी का समर्शिबल पंप, वायर एवं रस्सी चोरी कर लिए जाने की सूचना पर सहायक उपनिरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने 27 सितम्बर को चोरी के मामले में पांच आरोपियों के खिलाफ धारा 379 के तहत कार्यवाही करते हुए 17 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 2 एचपी का समर्शिबल पंप, वॉयर एवं रस्सी जब्त किया गया, वहीं चार आरोपी मौके से फरार हो गए है। सहायक उप निरीक्षक मंगला प्रसाद दुबे ने जानकारी देते हुए बताया कि सूचना पर विवेचना के दौरान पांच आरोपी जिनमें संजय पिता रामप्रसाद राठौर, रामस्वरूप वादी पिता रामगोपाल वादी, दुर्गेश उर्फ बोग्गो कोल, दादूराम राठौर पिता ठाकुरदीन सभी निवासी ग्राम अमगवां की पतासाजी की जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...