https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 24 सितंबर 2018

नाबालिग के अपहरण में सहयोग पर नौसाद एवं युवती गिरफ्तार




अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत सेकेण्ड एफ से 16 वर्षीय नाबालिग की अपहरण मामले में जहां पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद 24 सितम्बर को नाबालिग के अपहरण में सहयोग किए जाने पर धारा 368,120 बी के आरोपी नौसाद खान उर्फ सोनू पिता सलाम खान उम्र 28 वर्ष एवं 18 वर्षीय युवती को गिरफ्तार किया गया है। चचाई थाना अंतर्गत 5 सितम्बर को सेकेंड चचाई एफ में निवास करने वाली 16 वर्षीय नाबालिग की को घर से भगा ले जाने पर पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 363 के तहत मामला पंजीबद्ध कर पतासाजी की गई, जहां पतासाजी के दौरान पुलिस ने 14 सितम्बर को अनूपपुर मुख्यालय में संचालित मारूति होटल के कमरा नंबर 6 से नाबालिग को आरोपी आदिल खान के कब्जे से लेते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ धारा 363, 366, 376, 376 (2) एन, 368, 120 बी, 506 एवं 5,6 पॉस्को एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया, जहां पुलिस की पूछताछ पर नाबालिग  ने बताया कि उसे भगाने में नौसाद खान उर्फ सोनू पिता सलाम खान उम्र 28 वर्ष निवासी बस स्टैण्ड अनूपपुर, महमूद एवं 18 वर्षीय युवती ने सहयोग दिया था। जहां नौसाद खान ने 15 सितम्बर को बस स्टैण्ड में मिला था, जहां उसने नाबालिग और आदिल खान को मारूति होटल के कमरा नंबर 6 में अपनी आईडी के माध्यम से रूम दिलवाने तथा खाने पीने की व्यवस्था किए जाने की बात कही थी। पुलिस ने दोनो आरोपियों के खिलाफ धारा 368,120 बी के तहत मामला पंजीबद्ध करते हुए 24 सितम्बर की दोपहर 3 बजे बस स्टैण्ड अनूपपुर से नौसाद खान उर्फ सोनू को एवं 18 वर्षीय युवती निवासी चचाई सेकेण्ड एफ को गिरफ्तार किया गया, वहीं पुलिस ने नौसाद खान उर्फ सोनू को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार करने में उप निरीक्षक बी.एन.प्रजापति, आरक्षक मनीष सिंह,महिला आरक्षक सरिता लकड़ा द्वारा नाबालिग की पतासाजी में सराहनीय योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...