https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 5 अप्रैल 2020

निराश्रितों,असहायों,दिव्यांगजनो को दोनों पहर भोजन परोस रहा दीनदयाल रसोई

वैश्विक आपदा में चचाई के युवाओं की पहल
चचाई। पूरा देश वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के लिये सोसल डिस्टेंशिंग,लॉकडाउन का पालन करते हुये हर स्थान को सेनेटाइज कर जारी आदेशों निर्देशों का पालन कर उसे मात देने में लगे हैं, वही ऐसे समय मे दैनिक मजदूरी कर जीवन यापन करने वालों मजदूरों के साथ निराश्रितों असहायों दिव्यांगजनो को दोनों पहर भोजन उपलब्ध कराने के लिये चचाई में भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष सत्य नारयण फुक्कू सोनी,पूर्व मण्डल महामंत्री मानेन्द्र सिंह, दिनेश सिंह राजपूत एवं मनोज महाडिक टीम ने दीनदयाल जनता रसोई का शुभारंभ किया है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लोगों को भोजन कराने के साथ जरूरतमंदों को अनाज व अन्य सामग्री उपलब्ध करा रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी: 7 गिरफ्तार, 5 इंदौर निवासी

महादेव एप में संबंध की जांच,आरोपितों की संख्या में हो सकती हैं बढ़ोतरी  अनूपपुर। ऑनलाइन गेमिंग एप के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का म...