https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 15 जनवरी 2020

जल, जंगल, जमीन के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय- पंचायत मंत्री

गोंड़वाना के 18वें वार्षिक सम्मेलन में शामिल हुए पंचायत मंत्री
अनूपपुर जल, जंगल, जमीन के साथ ही वन सम्पदा के संरक्षण के लिए आदिवासी समाज की भूमिका सराहनीय है। आज भी पुरातन संस्कृति को सहेजकर रखने वाला आदिवासी समाज अपनी परम्पराओं के लिए जाना जाता है। प्रदेश की सरकार मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के साथ ही आदिवासी समाज के विकास के लिए अनेकों योजनाओं का क्रियान्वयन कर उन्हें हितलाभ प्रदान करने का बीड़ा उठाया है। देवी-देवताओं के स्थानों को संरक्षित कर सुव्यवस्थित करने सरकार कार्य कर रही है। उक्ताशय का विचार बुधवार को मध्यप्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट मूल निवासी समाज के मकर संक्रांति के अवसर पर आयोजित 18वें वर्ष के मेला सम्मेलन अमरकंटक में आयोजित कार्यक्रम के दौरान कहीं।  मंत्री ने कहा कि गोंड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के जयंती अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रम के माध्यम से गोंड़ी संस्कृति के लिए किए जा रहे कार्य समाज को नई दिशा देंगे तथा समाज अपनी परम्पराओं को कायम रखते हुए प्रदेश व देश की उन्नति में सहायक होगा। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित गोंड़वाना रत्न दादा हीरा सिंह मरकाम के 78 वें जन्म दिवस पर बधाई व शुभकामनाएं दी। इस दौरान गोंड़वाना सेवा ट्रस्ट ने पंचायत मंत्री को ज्ञापन सौंपा। जिसपर मंत्री ने प्रदेश के मुखिया के समक्ष प्रस्तुत कर आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही।

विधायक पुष्पराजगढ़ फुन्देलाल सिंह मार्को ने कहा कि हीरा सिंह मरकाम के नेतृत्व में समाज को जगाने का कार्य किया गया है। जल, जंगल, जमीन का अधिकार आदिवासी समाज को है। उन्हें याचक बनने की जरूरत नहीं है। समाज के उत्थान के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्घ रहकर सतत् सक्रिय है। उन्होंने बताया कि आदिम जाति कल्याण मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने दूरभाष पर जानकारी दी कि एक करोड़ की लागत से अमरकंटक क्षेत्र में सामुदायिक भवन का निर्माण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मांगों के लिए सम्पूर्ण प्रयास किए जाएंगे। विधायक कोतमा सुनील सराफ ने कहा कि वन सम्पदा को संरक्षित करने में मूल निवासी समाज का ब$डा योगदान है। उनका जंगलों के प्रति प्रेम किसी से छिपा नहीं है। समाज के द्वारा जल, जंगल और जमीन के लिए जो कार्य किया जा रहा है वह सराहनीय है। उनकी प्रत्येक समस्याओं के निदान के लिए भरसक प्रयास किए जाएंगे।
नर्मदा मंदिर में पंचायत मंत्री ने की पूजा अर्चना


मकर संक्रांत के मौके पर मप्र शासन के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अमरकंटक पहुंचकर मां नर्मदा उद्गम स्थली पहुंचकर मां नर्मदा का दर्शन किया तथा पूजा पाठ कर प्रदेश की खुशहाली तथा समृद्धि की कामना की। इस मौके पर नर्मदा उद्गम स्थल पर स्थित सभी मंदिरों का दर्शन किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...