https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 जनवरी 2020

जिला पंचायत एवं जनपदों के वार्डों व अध्यक्ष के आरक्षण की कार्यवाही 30 को कलेक्ट्रेट में

अनूपपुर। त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2020-21 के अंतर्गत जनपद पंचायत अनूपपुर, कोतमा, जैतहरी, पुष्पराजगढ़ जनपद सदस्य के निर्वाचन क्षेत्रो (वार्ड) / जनपद अध्यक्ष पद के आरक्षण की कार्यवाही संपन्न करने म.प्र. पंचायत निर्वाचन नियम 1995 के नियम 8 के प्रावधानों के अनुसार आरक्षण की कार्यवाही के लिए पदाविहित अधिकारी कलेक्टर की सहायता के लिए अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह को नियुक्त किया गया है। आरक्षण की कार्यवाही कलेक्ट्रेट सभागार में 30 जनवरी गुरूवार को समय 11 बजे दिन में की जाएगी। संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्धारित समय एवं स्थान में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं। इसी तरह जिला पंचायतों के वार्डों के आरक्षण के लिए अपर कलेक्टर बी.डी.सिंह तथा परियोजना अधिकारी जिला पंचायत डॉ. उमेश द्विवेदी, जिला निर्वाचन पर्यवेक्षक बी.जी. सेंगर, राजस्व निरीक्षक वीरेन्द्र सिंह परस्ते, जिला पंचायत के सहायक वर्ग 2 गणेश प्रसाद श्रीवास, सहायक वर्ग 3 सुप्रिया सिंह, डाटा इन्ट्री ऑपरेटर रागिनी मिश्रा की तैनाती की गई है। संबंधितों को आरक्षण की कार्यवाही संपन्न कराने हेतु नियत स्थान, तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...