https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

न्यायाधीश ने राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने बैंक अधिकारियों की बुलाई बैठक

अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण में सहयोग देने की अपील

अनूपपुर राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के मार्गदर्शन में नेशनल लोक अदालत का आयोजन 8 फरवरी को किया जा रहा है। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने तथा अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के उद्देश्य से जिला न्यायालय अनूपपुर के सभाकक्ष में बैंक अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ जिला एंव सत्र न्यायाधीश ने प्रीसिटिंग (बैठक) का आयोजन किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने अधिकारियों से कहा कि नेशनल लोक अदालत में अधिक से अधिक प्रीलिटीगेशन प्रकरणों को रखा जाए एवं अधिक से अधिक प्रकरणों के निराकरण के लिए हर संभव प्रयास किया जाए। उन्होंने बैंक अधिकारियों से प्रीलिटिगेशन प्रकरणों की जानकारी ली। बैठक के दौरान यादव अपर जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे, भारतीय स्टेट बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, कैनरा बैंक, यूनियन बैंक ऑफ  इंडिया, इलाहाबाद बैंक, सेंट्रल मप्र. ग्रामीण बैंक, यूको बैंक, बैंक आफ इंडिया, एचडीएफ.सी बैंक, आईडीबीआई बैंक, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के मैनेजर एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...