https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

मैकेनिकल वर्कशॉप में चोरी करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर गोविंदा उप क्षेत्र में 20 जनवरी की रात मैकेनिकल वर्कशाप एवं लोहार खाना में ताला तोड कर चोरी करने वाले पांच आरोपियों को कोतमा पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए कब्जे से चोरी का समान बरामद किया। शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया जहां से जेल भेज दिया गया। वहीं अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है तथा शेष चोरी का मशरूका जब्त किया जाना शेष है।
21 जनवरी को गोविंदा उप क्षेत्र सहायक सुरक्षा अधिकारी ने शिकायत में बताया कि 20 जनवरी की रात मीरा इंकलाइन के मैकेनिकल वर्कशॉप एवं लोहार खाना कमरे का ताला तोड़ 6 से 7 हथियार बंद बदमाशो ने कॉलरी का 100 मीटर तांबा की केबिल, 2 नग पाना, एक रिंग पाना, शेपर मशीन का टूल पोस्ट 3 नग, 9 नग बर्मा, मोटर की चाभी, सुम्मी 1 नग अनुमानित कीमत लगभग 35 हजार की चोरी कर ले गए है। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध कर चोरो की तलाश में जुट गई। मुखबिर सहायता से पुलिस ने गुरूवार को प्रहलाद केवट पिता श्यामलाल केवट 34 वर्ष, रोहित उर्फ छोटू केवट पिता श्यामलाल केवट 26 वर्ष दोनो निवासी निवासी घोड़ा दफाई वार्ड नं.12, घनश्याम पटेल पिता प्रहलाद पटेल 38 वर्ष निवासी डबल स्टोरी, राहुल उर्फ चिन्टू केवट पिता स्व.रामप्यारे 22 वर्ष निवासी दफाई नं.2 एवं सुनील कोल पिता सुरेश कोल 26 वर्ष निवासी दफाई नं.3 भालूमाड़ा को पकड़ते हुए पूछताछ करने पर आरोपियों ने चोरी करना स्वीकार किया, पुलिस ने कब्जे से चोरी किया गया समान बरामद कर लिया। आरोपियों को शुक्रवार को न्यायालय में पेश किया गया, प्रकरण में अभी अन्य आरोपी फरार बताए जा रहे है तथा चोरी का मशरूका जब्त किया जाना शेष है। कार्यवाही में थाना प्रभारी कोतमा आर.के.बैस के नेतृत्व में उप निरीक्षक उपेन्द्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे, आरक्षक कृपाल सिंह एवं आरक्षक जय प्रकाश राय शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...