https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 31 जनवरी 2020

अमरकंटक नर्मदा महोत्सव में मुख्यमंत्री ने साधु-संतों का शाल-श्रीफल से किया सम्मान

अनूपपुर तीन दिवसीय अमरकंटक नर्मदा महोत्सव 2020 का प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने साधु-संतों का शाल-श्रीफल से सम्मान किया। सम्मानित होने वाले साधु-संतों में महामंडलेश्वर कम्प्यूटर बाबा अध्यक्ष मां नर्मदा, क्षिप्रा एवं मंदाकिनी नदी न्यास एवं समस्त सहयोगी नदियां मध्यप्रदेश शासन,आचार्य महामण्डलेश्वर ब्रम्हार्षि रामकृष्णानंद जी महाराज मार्कण्डेय आश्रम अमरकंटक, महामण्डलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज शांति कुटी आश्रम अमरकंटक, जगतपुर रामराजेश्वराचार्य मौली सरकार फलाहारी आश्रम अमरकंटक,हिमाद्री मुनि जी कल्याण सेवा आश्रम अमरकंटक तथा मृत्युंजय आश्रम अमरकंटक के प्रतिनिधि व्यवस्थापक योगेश जी शामिल रहे। कार्यक्रम का संचालन मीडिया अधिकारी अमित श्रीवास्तव एवं प्राचार्य लतिका श्रीवास्तव ने किया।
बेटी बचाओ बेटी पढाओ अभियान के तहत किया कन्या पूजन

मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अमरकंटक की बेटी मां नर्मदा है के मान्यता स्वरूप मां नर्मदा को साक्षी मानकर प्रतीक स्वरूप 5 कन्याओं का पूजन किया तथा उन्हें उपहार भेंट किया। इस अवसर पर प्रदेश सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा संचालित बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 100 मेधावी बालिकाओं को 1500 रुपए के मान से प्रोत्साहन राशि प्रदान की गई।
अमरकंटक के स्थानीय उत्पादों को बाजार हेतु किया लांच
आदिवासी बाहुल्य अनूपपुर जिले के उत्पादों को बाजार दिलाने तथा स्थानीय कलाकारों को मंच दिलाने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शुक्रवार को अमरकंटक अवसर पर अमरकंटक कोदो,अमरकंटक नर्मदा उद्गम जल, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क को लांच किया।
आदिवासी परम्परा से किया गया स्वागत
मुख्यमंत्री कमलनाथ का आदिवासी परम्परा के अनुरूप भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर बैगा पगडी, वीरन माला, गुदुम कोटी, बीजापुरी काष्ठ शिल्प से निर्मित मां नर्मदा की प्रतिमा, गोंडी चित्रकारी, अमरकंटक की स्मृति की टोकरी जिसमें नर्मदा नदी उद्गम जल, अमरकंटक कोदो, मां नर्मदा का भोग प्रसाद, अमरकंटक संजीवनी गुलबकावली अर्क, अमरकंटक क्षेत्र में मिलने वाली शुद्घ शहद, अमरकंटक के मंदिरों में चढावे के नारियलों से बने लड्डू भेंट किया गया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष एन.पी. प्रजापति, मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री तथा राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह एवं उनकी पत्नी अमृता सिंह, प्रभारी मंत्री तथा खनिज साधन मंत्री प्रदीप जायसवाल, जनजातीय कार्य विभाग के मंत्री ओमकार सिंह मरकाम,पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल, विधायक बिसाहू लाल सिंह, फुन्देलाल सिंह मार्को,सुनील सराफ,विधायक बिछिया मंडला नारायण सिंह पट्टा, संभागायुक्त आरबी प्रजापति, कलेक्टर चन्द्र मोहन ठाकुर ,जिला योजना समिति के सदस्य जय प्रकाश अग्रवाल उपस्थित रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...