किसानों की समस्याओं का किया निराकरण
कोतमा। धान खरीदी में लापरवाही व
धान खरीदी का समय ना बढऩे को लेकर लगातार किसानों की मांग एवं उपार्जन केन्द्र
देवगवां में आ रही समस्याओ को लेकर किसान कोतमा विधायक सुनील सराफ मिलकर प्रबंधक
पर बदसलूकी किए जाने की शिकायत की।
विधायक रविवार को उपार्जन
केन्द्र देवगवां का निरीक्षण कर समस्याओं का निराकरण के साथ धान खरीदी के लिए
केन्द्र में किसानो के लिए कोई व्यवस्था नहीं होने पर प्रबंधक को जमकर फटकार लगाते
हुए हिदायत दी। इसमे उपार्जन केन्द्र के बाहर रात के समय किसानो के लिए बाहर टेंट
लगाकर अलाव की व्यवस्था किए जाने के निर्देश दिए। विधायक ने कहा की जो किसान अपनी
धान लेकर उपार्जन केन्द्र पहुंच गए है उनके धान की खरीदी किसानो को टोकन देकर की
जाएगी साथ ही खरीदी की अंतिम तिथि के बाद भी प्रबंधक को खरीदी के अंतिम दिन किसानो
की सूची देने की बात कही, जिस पर भोपाल स्तर से प्रयास कर उनकी
धान को खरीदा जाने का आश्वासन दिया गया। विधायक ने किसानों की धान तत्काल खरीदी की
जाने, कालाबाजारी कर धान गोदाम में ना रखा जाने की बात कही उन्होने
कहा की अगर इसकी शिकायत मिलती है तो प्रबंधन के ऊपर भी कार्यवाही की जाएगी,इसके
लिए किसानों को विधायक ने जिम्मेदारी सौंपी है कि अगर धान खरीदी में कालाबाजारी हो
तो तत्काल उन्हे सूचित करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें