https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस की जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम में कलेक्टर करेंगे राष्ट्रीय ध्वाजारोहण

परेड में 15 प्लाटून,10 स्कूलों की छात्र-छात्राओं द्वारा प्रदर्शित होगा सांस्कृति कार्यक्रम

अनूपपुर 26 जनवरी की सुबह देश अपनी ७१वां गणतंत्र दिवस मनाएगा, जिसमें देश-प्रदेश के साथ जिला स्तर पर राष्ट्र आधारित कार्यक्रमों का आयोजन कर देश के प्रति अपनी श्रद्धा, सम्मान समर्पण किया जाएगा। अनूपपुर जिला मुख्यालय स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक स्कूल परिसर में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन होगा, जिसमें शनिवार 26 जनवरी की सुबह 9 बजे जिला कलेक्टर राष्ट्रध्वज का झंडारोहण कर परेड की सलामी लेंगे। इस मौके पर पुलिस जवानों के साथ साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के कैडेट्स सहित कुल 15 प्लाटून प्रशिक्षु डीएसपी रॉबिन सिंह व सेकेंड कमांडिंग ऑफिसर प्रिया सिंह के नेतृत्व में राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे। वहीं कार्यक्रम में 10 विभिन्न स्कूलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा भारतीय लोक सांस्कृतिक व देश-प्रेम से ओत पोत कार्यक्रमों पर अपनी प्रस्तुति प्रदर्शन करेंगी। जबकि परेड में स्टूडेंट पुलिस कैडेट्स के बच्चों के साथ शौर्य दल को शामिल किया गया है। देश की गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित जिला स्तरीय विशेष कार्यक्रम में वीर शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया जाएगा। वहीं शैक्षणिक व अन्य उत्कृष्ट कार्य करने वाले बच्चे, शासकीय विभागीय अधिकारी-कर्मचारी व अन्य लोगों को भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्र्रम शनिवार की सुबह 9 बजे से आरम्भ होकर 11.15 बजे संचालित रहेगा। जहां कलेक्टर राष्ट्रीय ध्वज की सलामी के साथ परेड का निरीक्षण तथा आमजन को सम्बोधित करेंगे। इसके पूर्व शुक्रवार 24 जनवरी की शाम को गणतंत्र दिवस की तैयारियों का पूर्वाभ्यास के साथ फाइनल मार्च पास्ट का पूर्वालोकन किया गया। जिला मुख्यालय स्थित एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर मैदान में पुलिस बलों के साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों ने भी परेड मार्च पास्ट में पुलिस जवानों के साथ अपनी कदमताल मिलाई तथा अस्थायी बने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी। गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें उद्योग विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, आदिवासी विभाग सहित अन्य विभाग की चलित झांकियां होगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...