https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

गणतंत्र दिवस की परेड की तैयारी हुई पूर्ण, कलेक्टर करेंगे ध्वाजारोहण

जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस परेड के पूर्वाभ्या पर अधिकारियों ने किया अवलोकन

अनूपपुरआगामी 26 जनवरी को मनाई जाने वाली ने वाली देश की 71 वां गणतंत्र दिवस की तैयारियां का पूर्वाभ्यास के साथ फाइनल मार्च पास्ट के साथ पूर्ण किया गया। शुक्रवार 24 जनवरी की सुबह एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर मैदान में पुलिस बलों के साथ एनसीसी व स्काउट गाईड के बच्चों न परेड मार्च पास्ट में पुलिस जवानों के साथ अपनी कदमताल मिलाई तथा अस्थायी बने मंच पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों को सलामी दी। जबकि परेड मार्च पास्ट के उपरांत विभिन्न स्कूली बच्चों द्वारा रंग बिरंगी पोशाकों में सजधज कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में उसका निरीक्षण तथा जरूरतों के अनुसार बेहतर बनाने दिशा निर्देश दिए गए। रविवार को 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में एक्सीलेंस स्कूल खेल परिसर में राष्ट्रीय तिरंगे का झंडोतोलन किया जाएगा। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर द्वारा ध्वाजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी जाएगी। परेड के लिए विभिन्न पुलिस जवानों की टुकडिय़ों के साथ एनसीसी व स्काउट गाइड के प्लाटून दस्ते शामिल होंगे। पुलिस पास्ट मार्च के उपरांत विभिन्न स्कूलों छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी जाएगी। जबकि गणतंत्र दिवस के मौके पर कार्यक्रम को आकर्षक बनाने के लिए परेड के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम व शासकीय विभागों में शामिल विभिन्न विभाग की झांकियों को भी शामिल किया गया है। जिसमें उद्योग विकास, स्वास्थ्य, महिला बाल विकास विभाग, जिला शिक्षा विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, जनसम्पर्क, सहित अन्य विभाग की चलित झांकियां होगी। वहीं कार्यक्रम में विशिष्ठ अधिकारी द्वारा विभिन्न उत्कृष्ट कार्य सहित सामाजिक कार्य में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारी,नागरिक, विभाग को सम्मानित भी करेंगे।  

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...