अनूपपुर। सबसे बड़ा सुख निरोगी काया होती है।
अच्छी जीवन शैली अच्छे स्वास्थ्य के लिए अहम है। शासन द्वारा स्वास्थ्य व्यवस्थाओं
पर सुधार करने के साथ स्वस्थ जीवन शैली के प्रति जागरूकता लाने एवं अच्छे पोषण पर
सतत रूप से कार्य किया जा रहा है। उपचार सुविधाओं के साथ सुरक्षात्मक उपाय भी
आवश्यक है। जनजातीय समुदाय की परम्परागत जीवन शैली, स्थानीय जड़ी
बूटियों के चिकित्सकीय गुणो पर कार्य किया जा रहा है। उक्त विचार जनजातीय कार्य
एवं विमुक्त घुमक्कड़ अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण मंत्री मध्य प्रदेश शासन ओमकार
सिंह मरकाम मंगलवार को पुष्पराजगढ़ विकाशखड़ के ग्राम करपा में आयोजित स्वास्थ्य
एवं पोषण सम्मेलन को सम्बोधित कर रहे थे।
नशा व्यक्ति के विकास में सबसे
बड़ा बाधक है। नशे से दूर रहने की अपील करते की। इस दौरान उन्होने मदद योजना,
आष्टान
योजना, आहार अनुदान योजना एवं जनजातीय समुदाय के आर्थिक एवं शैक्षणिक
विकास हेतु संचालित योजना की जानकारी दी। विधायक पुष्पराजगढ़ की माँग पर करपा में
उच्च्तर माध्यमिक भवन निर्माण हेतु स्वीकृति एवं बजट उपलब्ध कराने का आश्वासन
दिया। मंत्री ने जनस्वास्थ्य संगठन के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि परिणामों
की वृहद समीक्षा की जाएगी सकारात्मक परिणाम प्राप्त होने पर इस प्रयास को और वृहद
रूप दिया जाएगा। बच्चों का कुपोषण न सिर्फ शारीरिक अक्षमता का कारण बनता है साथ ही
यह मानसिक कमजोरी की भी अहम वजह है।
विधायक पुष्पराजगढ़ फुंदेलाल
सिंह मार्को ने कहा कि राज्य शासन के साथ जन स्वास्थ्य सहयोग संस्थान ने आगे आकर
सराहनीय किया है। संस्थान के प्रयास से अनूपपुर जिले के जनजातीय बहुल क्षेत्र
पुष्पराजगढ़ के कठिन भौगोलिक अंचल में उच्च गुणवत्ता की स्वास्थ्य सुविधाएँ उपलब्ध
हो रही हैं। शासन के साथ संस्थान कदम से कदम मिलाकर आमजनो के स्वास्थ्य संरक्षण
एवं सुधार के लिए कार्य कर रही है। इस दौरान आपने शासन द्वारा जनजातीय वर्ग के
हितों हेतु संचालित योजनाओं सहित आमजनो के कल्याण के लिए शासन द्वारा चलायी जा रही
योजनाओं से अवगत कराया।
उन्होने कहा सिकल सेल ऐनीमिया
बीमारी, कुपोषण एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार करने की दिशा में
जन स्वास्थ्य सहयोग संस्था पिछले दो वर्षों से अनूपपुर जिले में लगातार कार्यरत
है। इन्हीं मुद्दों पर जन जागरूकता को बढ़ाने और राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं जन
स्वास्थ्य सहयोग के संयुक्त तत्वावधान में स्वास्थ्य एवं पोषण सम्मेलन का आयोजन
ग्रापं करपा में किया गया।
जन स्वास्थ्य सहयोग गनियारी के
प्रशासनिक अधिकारी वी जी परमानंद ने बताया कि संस्था के द्वारा पुष्पराजगढ़ अंचल
में स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार हेतु राज्य शासन के सहयोग से स्वास्थ्य सुविधाएँ,बच्चों
के पोषण हेतु फुलवारी का संचालन एवं सिकल सेल के उपचार हेतु कार्य किया जा रहा है।
जन स्वास्थ्य सहयोग के डॉ.राहुल
सिंह ने बताया कि सिकल सेल एनीमिया एक खून से संबंधित बीमारी है, जो
पीढ़ी दर पीढ़ी अनुवांशिक रूप से संचारित होती है। इसका स्थाई इलाज तो नहीं है पर
इसको नियंत्रण करके रोगी को आराम दिलाया जा सकता है। यह बीमारी प्राय: मध्यप्रदेश,
छत्तीसगढ़,गुजरात,महाराष्ट्र,झारखंड,तेलंगाना,केरल,कर्नाटक
तथा इन राज्यों के पड़ोसी क्षेत्रो में पाई जाती है। इस दिशा में जन स्वास्थ्य
सहयोग संस्था पूरे जिले के सभी ब्लाकों के गांव-गांव में जाकर सभी गर्भवती महिला,
स्कूल
के बच्चों की जांच करके रोगियों की पहचान एवं रोकथाम की दिशा में कार्य कर रही है।
पिछले 16 माह में अनूपपुर जिले में कुल 750 सिकल रोगियों की पहचान हुई है जिनका
इलाज भी शुरु करवा दिया गया है। हम करपा एवं टिटही-जैतहरी सेक्टर के सभी गावों में
बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करने के लिए प्रशासकीय स्वास्थ्य तंत्र को
टेऊनिंग और सहयोग प्रदान करते हैं।
इस दौरान मंत्री मरकाम ने
प्राथमिक शाला भवन बरन टोला में बाउंड्रीवॉल निर्माण एवं आरसीसी पुलिया निर्माण
कार्य का भूमिपूजन किया गया। कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह,
जनपद
उपाध्यक्ष पुष्पराजगढ़ संतोष पांडे समेत बड़ी संख्या स्थानीय जन प्रतिनिधि विभागीय
अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें