https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

बदलती विश्व व्यवस्था एवं भारतीय विदेश नीति पर व्याख्यान,भारत उभरता देश

भारतीय विदेश नीति में आए बदलावों पर हुई चर्चा

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में राजनीति विज्ञान विभाग द्वारा परिवर्तित विश्व व्यवस्था में भारतीय विदेश नीति विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जहां व्याख्यान के मुख्य वक्ता जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय अध्ययन केंद्र के प्रो. रेक्टर एवं उप कुलपति प्रो.चिन्तामणि महापात्रा एवं वेंकेटश्वर विश्वविद्यालय तिरुपति के राजनीति विभाग के विभागाध्य प्रो. बीवी मुरलीधर रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. प्रकाश मणि त्रिपाठी ने की। इस अवसर पर प्रो. मुरलीधर ने भारतीय विदेश नीति के ऐतिहासिक पक्षों एवं परिवर्तित होती वैश्विक व्यवस्था में भारतीय विदेश नीति के महत्वपूर्ण तथ्यों पर प्रकाश डाला। प्रो. चिन्तामणि महापात्रा ने कहा कि बदली हुई विश्व व्यवस्था में भारत एक मजबूत ध्रुव के रूप में उभर रहा है और सारी दुनिया भी अब इस तथ्य को स्वीकार कर रही है। कुलपति ने पिछले वर्षों में भारतीय विदेश नीति में आए बदलावों पर भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि विश्व व्यवस्था में यह बदलाव भारत की क्षमता, महत्व एवं प्रभाव को रेखांकित करते हैं। इसी के साथ उन्होंने भारत की बदली हुई आर्थिक, सामाजिक एवं तकनीकी क्षमताओं पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान प्रो. अनुपम शर्मा, प्रो. नरोत्तम गान, डॉ. अनिल कुमार सहित अन्य शामिल रहे। कार्यक्रम के बाद अतिथियों से विद्यार्थियों ने प्रश्नों के माध्यम से अपनी जिज्ञासाओं का समाधान किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...