https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 जनवरी 2020

प्रदेश को माफियाराज से मुक्त कराने, संगठित अपराध के खिलाफ प्रदेश सरकार की गिनाई उपलब्धियां

अनूपपुर भाजपा के पिछले 15 वर्ष के शासन काल और उनमें होने वाले माफियाराज के खिलाफ 25 जनवरी को कांग्रेस जिला अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल ने अनूपपुर में प्रेसवार्ता का आयोजन कर प्रदेश सरकार द्वारा माफियाओं के खिलाफ की जा रही कार्रवाई की जानकारी दी। साथ ही अनूपपुर विधानसभा क्षेत्र में अबतक माफियाओं के खिलाफ नहीं हुई कार्रवाई पर गंम्भीरता जताते हुए विधायक बिसाहूलाल सिंह द्वारा जिला प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के बीच बैठककर समीक्षा उपरांत कार्रवाई का आश्वासन दिया। इस दौरान जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जयप्रकाश अग्रवाल, कार्यवाहक अध्यक्ष द्वय सिद्धार्थ शिव सिंह और मयंक त्रिपाठी सहित नपा अध्यक्ष रामखेलावन राठौर, पूर्व नपा अध्यक्ष प्रेम कुमार त्रिपाठी, एड.संतोष अग्रवाल, भगवती शुक्ला सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे। प्रेसवार्ता के दौरान जिला अध्यक्ष ने बताया कि प्रदेश में माफियाओं के खिलाफ प्रदेश सरकार ने शंखनाद कर माफियाराज खत्म करने के निर्देश सभी जिला प्रशासन को दिए हैं। जिसमें प्रदेश सरकार ने प्रदेश के कोने-कोने से चुन चुन कर माफिया सफाया कर कानूनराज स्थापित किया जाएगा। इन संगठित अपराधों में ड्रग माफिया, भू-माफिया, वसूली-फिरौती, शराब, मिलावट, चिट फंड, अवैध कॉलोनी, ब्लैकमेल, खनिज, ट्रांसपोर्ट एवं सहकारी माफिया को शामिल किया है। जिनके खिलाफ शासन द्वारा जगह जगह कार्रवाई की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...