https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 22 जनवरी 2020

प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों की दक्षताओं में लाया जा रहा सुधार

अनूपपुर। जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र अनूपपुर हेमन्त खैरवाल ने बताया कि सत्र 2018-19 में राज्य शिक्षा केन्द्र भोपाल के माध्यम से दक्षता उन्नयन कार्यक्रम का संचालन प्रदेश की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में किया गया। कार्यक्रम संचालन की मॉनीटरिंग जिला शिक्षा केन्द्र के निर्देशन में समस्त अमले द्वारा किया गया। मूल्यांकन कार्य नियमित अंतराल में बेसलाईन, मिडलाईन व एण्डलाईन के रूप में किया गया। सत्र समापन उपरांत परिणाम की समीक्षा के उपरांत पाया गया कि जिले के केवल 13 प्रतिशत बच्चे ही कक्षा अनुरूप दक्षताएं रख रहे जिसके आधार पर अनूपपुर की केवल 15 शाला गोल्ड, 32 सिल्वर व 45 ब्रान्ज स्तर पर रही। परिणाम में सुधार कराने हेतु जिला स्तर पर जिला परियोजना समन्वयक, समस्त सहायक परियोजना समन्वयक व समन्वयक जनपद शिक्षा केन्द्र की समीक्षा बैठक कर गहन चिंतन कर उक्त परिणाम की वास्तविकता का अध्ययन किया गया, समस्त शालाओं में कार्यक्रम का बेहतर संचालन का न पहुंचना ही प्रमुखता से रेखांकित हुआ। शालेय संचालन व कक्षा व्यवस्था प्रबंधन, गृह कार्य की उत्तरपुस्तिका की जांच व शिक्षक मार्गदर्शिका के प्रयोग की स्थिति में सुधार को भी बेहतर बनाने के प्रयास हेतु योजना तैयार की गई। इस प्रकार सत्र 2019-20 में जिला स्तर से मॉनीटरिंग को मजबूती प्रदान कर शालाओं को अकादमिक सपोर्ट प्रदान कर शैक्षिक गतिविधियों में सुधार हेतु नवाचार कर एक दिन में एक जनशिक्षा केन्द्र भ्रमण कार्यक्रम तैयार किया गया। जिले की समस्त प्राथमिक एवं माध्यमिक शाला तक पहुंचना, शालाओं की समस्त शैक्षिक एवं सह शैक्षिक समस्याओं का त्वरित निराकरण, शालाओं के स्वास्थ्य का लेखा-जोखा रख कर भविष्य की योजनाएं तय किया जाना, जिले के शैक्षिक व्यवस्था में व्यापक रूप से सुधार व उन्नयन, कक्षा प्रबंधन व रखरखाव का व्यवस्थित होना, गृह कार्य की उत्तर पुस्तिका का नियमित जांच, कक्षा संचालन में शिक्षक मार्गदर्शिका का नियमित प्रयोग कर प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों के बच्चों की दक्षताओं में सुधार लाया जा रहा है। सत्र 2019-20 में आयोजित बेसलाईन व मिडलाईन टेस्ट में बच्चों के दक्षता स्तर में आपेक्षित व सुखद सुधार हुए हैं, जो कि गत सत्र के 13 प्रतिशत की तुलना में 46 प्रतिशत दक्षता उन्नयन मिडलाईन टेस्ट तक प्राप्त हुई है। ज्यादातर शालाओं में शिक्षक हैण्ड बुक अनुसार गतिविधियों का संचालन, नियमित गृह कार्य जांच, कक्षा व्यवस्था व कक्षा प्रबंधन को राज्य के निर्देशानुसार सुनिश्चित किया जा रहा है। वर्तमान में एण्डलाईन टेस्ट सत्र 2019-20 आयोजित हो चुके हैं। परिणाम की डाटा एण्ट्री उपरांत समीक्षा की जाएगी।

1 टिप्पणी:

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...