https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

परियोजना निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला संपन्न

अनूपपुर प्रशिक्षण एवं परियोजना निर्माण पर तीन दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को शा. तुलसी महाविद्यालय अनूपपुर में सम्पन्न हुआ। कार्यशाला महाविद्यालय के गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ,अर्थशास्त्र, वाणिज्य एवं राजनीति शास्त्र विभाग के सहयोग से किया गया। अध्यक्षता प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी तथा संमन्वयक अर्थशास्त्र विभाग के अमित भूषण ने किया था।
समापन सत्र में सहायक प्राध्यापक डॉ.आकांक्षा राठौर ने छात्रों को प्राथमिक एवं द्वितियक आंकड़ों में भेद बताया डॉ.गीतेश्वरी पाण्डेय ने आंकड़ों के प्रयोग से परियोजना लेखन पर संभाषण प्रस्तुत किया। इस दौरान कार्यशाला में शामिल 50 बच्चों को प्रमाण-पत्र प्रदान किया गया।
सेवा योजना शिविर में महिला जागरुकता कार्यक्रम

शासकीय तुलसी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा आयोजित सात दिवसीय विशेष शिविर के दूसरे दिन गुरूवार को व्यायाम योग से शुरुआत के साथ आसपास के क्षेत्र की साफ-सफाई की गई। लायंस क्लब अनूपपुर द्वारा शिविर में विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसमें महिला जागरुकता कार्यक्रम का शमिल रहा। इस अवसर पर डॉ.करुणा सोनी,पी.एस.राऊत,प्राचार्य डॉ.परमानंद तिवारी एवं अमरदीन रोहिणी प्रधानाचार्य प्रावि परसवार शमिल रहे।
बोस की जयंती भी मनायी गई
शिविर में नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती भी मनाई गई इस अवसर पर नेताजी के महान कार्यों के बारे में जानकारी दी गई। प्राचार्य परमानंद तिवारी ने नेताजी को याद करते हुए अपनी कविता के माध्यम से उत्साहित एवं प्रेरित किया। इस दौरान ज्ञान प्रकाश पांडेय,संगीता बासरानी,पूनम ढान्डे,डॉ.आकांक्षा राठौर,डॉ.मुकेश कुमार मिश्रा, परसवार गांव के ग्रामवासी तथा शिविरार्थी छात्र-छात्राएं शमिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

हाईवा ट्रक से टकरायी बाइक, तीन युवकों की मृत्यु

ट्रक मोटरसाइकिल एक्सीडेंट में मोटरसाइकिल सवार 3 युवकों की स्थल पर दर्दनाक मौत,मौके पर पहुंची पुलिस अनूपपुर। जिला मुख्यालय से चचाई मुख्य मार्...