https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 23 जनवरी 2020

औद्योगिक विकास रहेगी हमारी प्राथमिकता- कुलपति

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जन जातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक के कुलपति प्रो.प्रकाशमणि त्रिपाठी से गुरूवार को द्वय पत्रकार राजेश शिवहरे एवं आशीष द्विवेदी ने विश्वविद्यालय में अनौपचारिक चर्चा में बताया कि यहां औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं है। हमारी प्राथमिकता औद्योगिक विकास है इसके साथ ही विश्व विद्यालय को सबके सहयोग से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलायेगे। विश्वविद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जनजातीय विश्वविद्यालय होने के नाते आदिवासियों को रोजगार के यहां अवसर औद्योगिक इकाईयों की स्थापना कराते हुए उपलब्ध कराया जायेगा। युवाओं को प्रशिक्षित कर स्वरोजगार की दिशा में विश्वविद्यालय सतत कार्य करेगा। कुलपति ने कहा कि आदिवासियों का सामाजिक स्तर समरसता के भाव को लेकर उठाने के लिए हमें अभी और भी प्रयास करने की आवश्यकता है। विश्वविद्यालय का हमेशा प्रयास रहेगा कि हम छात्रों को सकारात्मक दशा और दिशा देकर उनके भविष्य को उज्जवल बना सके।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...