https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

सशक्त समाज के निर्माण में लड़कियों की भागीदारी महत्वपूर्ण - जिला न्यायाधीश

अनूपपुर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा राष्ट्र्रीय बालिका दिवस के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन शुक्रवार को निजी विद्यालय में किया गया। शिविर को जिला न्यायाधीश डॉ.सुभाष कुमार जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि समाज निर्माण में महिलाओं का बराबर का योगदान है। उन्होने राष्ट्र्रीय बालिका दिवस को मनाये जाने के सम्बध बताया कि बालिकाओं की स्थिति समाज में लड़कों के समान हो, सशक्त समाज के निर्माण में लड़कियों की भागीदारी महत्वपूर्ण है। बालिकाओं के अधिकार से भी अवगत कराया। विधिक साक्षरता शिविर में उपस्थित बालिकाओं ने भी कविता, श्लोगन एवं भाषण के माध्यम से बालिका दिवस के महत्व एवं समाज में बालिकाओं की भागीदारी के संंबंध में बताया। इस दौरान बालिकाओं को पुरस्कृत किया गया। शिविर में सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भू-भास्कर यादव,जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,महिला सशक्तिकरण अधिकारी मंजुसा शर्मा, विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षक उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...