https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

बेकरी में चोरी करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतमा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेकरी के कारखाना में घुस कर अज्ञात द्वारा चोरी किए जाने की शिकायत पर पुलिस ने १४ जनवरी को दो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से चोरी कर समान जब्त किया गया। मामले की जानकारी के अनुसार अमरीश जयसवाल द्वारा 13 जनवरी को थाना पहुंच कर शिकायत दर्ज कराई की 12 जनवरी की रात अज्ञात द्वारा बेकरी के कारखाने में घुसकर एक बोरी शक्कर, एक बोरी मैदा, 2 पेटी डालडा, 2 टीना तेल चोरी कर ले गए हैं। शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत मामला पंजीबद्ध कर मामले की विवेचना में जुट गई। जिस दौरान पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो संदेहियों लक्ष्मी प्रसाद प्रजापति पिता बाबूलाल प्रजापति उम्र 24 वर्ष निवासी विकास नगर कोतमा एवं राहुल सोनी पिता दिलदार सोनी उम्र 14 वर्ष  को पकड़ते हुए सख्ती के साथ पूछताछ की गई, जिस पर दोनो ने चोरी करना स्वीकार किया। जिसके बाद पुलिस ने दोनो के कब्जे से चोरी का समान बरामद करते हुए दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, वहीं आरोपियों को पकडऩे में उपनिरीक्षक उपेंद्र त्रिपाठी, सहायक उप निरीक्षक अरविंद दुबे सहित अन्य पुलिस शामिल रहे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...