https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 29 जनवरी 2020

युवक कांग्रेस ने एनआरसी की जगह एनआरयू लाने की मांग,किया प्रदर्शन

अनूपपुर। युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष गुड्डू चौहान के नेतृत्व में साप्ताहिक बाजार जमुना में देश में बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ  पद यात्रा व प्रदर्शन कर मोदी सरकार से नेशनल रजिस्टर ऑफ  अनइम्प्लायड की मांग की है। कार्यक्रम में सैकड़ों युकां कार्यकर्ता मौजूद रहे। प्रदर्शनकारियों का कहना था कि बेरोजगारी देश का सबसे बड़ा  मुद्दा है जिसके लिए कानून बनाया जाना चाहिए। इस मौके पर अपने युवा साथियों से नर्मदा महोत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेकर सफल बनाने की अपील की। नर्मदा महोत्सव को ऐतिहासिक बनाने की पहल जिला प्रशासन और सरकार के साथ आमजन द्वारा किया जा रहा है, जिसे एक अच्छा व सराहनीय पहल बताया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अमरकंटक में रात भर पाला जमने से सुबह जमी बर्फ की चादर बिछी, कोहरे की चादर से ढका शहर

वादियों में छाई सफ़ेद चादर का पर्यटक ले रहे भरपूर आनंद अनूपपुर। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थित विश्व प्रसिद्ध मां नर्मदा उद्गम स्थल ...