https://halchalanuppur.blogspot.com

रविवार, 19 जनवरी 2020

न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय ने इंगाराजविवि में विधिक साक्षरता शिविर किया शुभारंभ

अनूपपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकंटक में रविवार को आदिवासियों के अधिकारों,संरक्षण और प्रवर्तन के लिए विधिक सेवा योजना के संबंध में वृहद विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन न्यायमूर्ति उच्च न्यायालय एवं कार्यपालक अध्यक्ष, म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण संजय यादव के मुख्य आतिथ्य एवं सदस्य सचिव राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर गिरीबाला सिंह, इंगाराजविवि कुलपति प्रकाश मणि त्रिपाठी, जिला न्यायाधीश अनूपपुर डॉ. सुभाष कुमार जैन की उपस्थिति में न्यायमूर्ति ने द्वारा दीप प्रज्जवल्लित कर शुभारंभ किया।

न्यायमूर्ति संजय यादव ने विधिक सहायता के संबंध में उपस्थित जनों को जानकारी दी। साथ ही लाड़ली लक्ष्मी योजना के अंतर्गत 9 बालिकाओं को प्रमाण-पत्र, कृषकों को उन्नत किस्म के बीज एव ंनाशपाती के पौधो का वितरण किया।
सदस्य सचिव ने नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित योजनाओं के संबंध में जानकारी दी। शिविर में आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा योजनाओं के संबंध में जानकारी गई। शिविर में स्वास्थ्य विभाग,मत्सय विभाग, आदिवासी कल्याण विभाग, कृषि विभाग, उधानिकी विभाग, शिक्षा विभाग एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के स्टॉल लगाकर योजनाओं के बारे में बताया गया एवं प्रचार-प्रसार सामग्री का वितरण एवं विभागों से संबंधित जानकारी दी गई। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ग्रामीण जनों को दवाईयों का वितरण भी किया गया। समूह की महिलाओं द्वारा न्यायमूर्ति को कोदो के पैकेट भेंट किए। शिविर का संचालन अपर जिला न्यायाधीष / सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अनूपपुर भू-भास्कर यादव द्वारा किया गया। इस दौरान राज्य प्राधिकरण के उप सचिव  डी.के.सिंह,अरविंद श्रीवास्तव, प्रथम अपर जिला न्यायाधीष राजेश अग्रवाल, द्वितीय अपर जिला न्यायाधीष भूपेन्द्र नकवाल, अपर जिला न्यायाधीश रविन्द्र कुमार शर्मा, व्यवहार न्यायाधीष के.पी.सिंह,सुशील अग्रवाल,राकेया सनोडिया,सीताशरण यादव, प्रशिक्षु न्यायाधीश, जिला विधिक सहायता अधिकारी जीतेन्द्र मोहन धुर्वे,विश्वविद्यालय के रजिस्ट्रार पी. शिलूवैनाथन एवं समस्त विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...