स्काउटर गाईडरों का जिला स्तरीय
सम्मेलन संपन्न अनूपपुर। स्काउटर गाईडरों का जिला स्तरीय सम्मेलन शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.अनूपपुर के
विवेकानंद हाल में स्काउट प्रार्थना के साथ मंगलवार को आयोजित हुआ। सम्मेलन में
सहायक आयुक्त आदिवासी विकास एवं जिला आयुक्त स्काउट विवेक पाण्डेय, प्रभारी
जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस.राव,जे.के.नामदेव, डीटीसी डॉ.एस.एन.पाण्डेय,
डीओसी
जिला सचिव नरेन्द्र पटेल, जिला स्काउटर डी.सी. मिश्रा, रामदरस
पाण्डेय, संजय पाण्डेय, शंकर पटेल, धर्मेन्द्र
शाक्यवार, उमेश नामदेव, माधुरी राठौर, अमिता मरकाम,
सरोज
सिंह, अंजली सिंह, ज्योति तिवारी सहित जिलेभर से लगभग 300 स्काउटर
गाईडरों ने भाग लिया।

सहायक आयुक्त द्वारा दल संचालन
एवं स्काउटिंग भावना के साथ कार्य करने सहित नर्मदा महोत्सव में सेवा कार्य करने
हेतु प्रेरित किया गया एवं जिला संघ के लंबित निर्वाचन को अविलंब पूर्ण कराने हेतु
आश्वस्त किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी डी.एस.राव, डॉ.एस.एन.पाण्डेय,
नरेन्द्र
पटेल एवं डी.सी.मिश्रा द्वारा स्काउटिंग गाईडिंग सहित दल संचालन उनके प्रगतिशील
प्रशिक्षण सहित विभिन्न जानकारियां दी गईं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें