https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 16 जनवरी 2020

मोटर साईकिल चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत नगर के वार्ड क्रमांक 9 से 15 जनवरी की रात मोटर साईकिल चोरी करने वाले आरोपी इकबाल खान पिता मुस्ताक खान उम्र 24 वर्ष निवासी पुरानी बस्ती को पुलिस ने गिरफ्तार करते हुए उसके पास चोरी मोटर साईकिल बरामद कर ली है। मामले की जानकारी के अनुसार राम कुमार पटेल पिता भीमसेन पटेल ने थाने में पहुंच शिकायत दर्ज करवाते हुए बताया की 15 जनवरी की रात उसके घर में खड़ी उसकी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 65 एमबी 3097 को अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। जहां शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात चोरो के खिलाफ धारा 379 के तहत मामला पंजीबद्ध मामले की विवेचना प्रारंभ की गई। जहां विवेचना उपरांत मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने संदेह के आधार पर इकबाल खान को पकड़ते हुए उसके साथ सख्ती के साथ पूछताछ की गई। जहां पूछताछ के दौरान इकबाल खान ने चोरी करना स्वीकार किया, जिसके बाद पुलिस ने उसके पास से चोरी की गई मोटर साईकिल को बरामद करते हुए उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया। वहीं आरोपी को गिरफ्तार करने पर उपनिरीक्षक पी.एस. बघेल, आरक्षक विनोद पटेल एवं दिनेश बंधैया की भूमिका रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पिकनिक मनाने अमरकंटक गया युवक की रामघाट में डूबने से मृत्यु

अनूपपुर। अमरकंटक के नर्मदा तट रामघाट में स्नान करते समय जिले के पिपरिया गांव निवासी 21 वर्षीय विकास विश्वकर्मा की डूबने से मृत्यु हो गई। विक...