कक्षा 5वीं 8वीं की वार्षिक परीक्षा बोर्ड पैट्रन
में अनूपपुर। राज्यशिक्षा केंद्र के निर्देशानुसार प्राथमिक माध्यमिक विद्यालयों
में दर्ज 5वीं एवं 8वीं के बच्चों को राज्यशिक्षा केंद्र
द्वारा उपलब्ध कराई गई सभी विषयों के ब्लूप्रिंट, प्रश्नपत्रों
का नियमित हल कराने,लिखने का अभ्यास कराना एवं नियमित गृहकार्य दिया जाना और जांच
कर सुधार कराया जा रहा है। कलेक्टर चंद्रमोहन ठाकुर के कुशल
मार्गदर्शन में बच्चों को नियमित शाला में उपस्थिति सुनिश्चित करने परीक्षा परिणाम
बेहतर करने हेतु गणमान्य नागरिक अभिभावकों जनप्रतिनिधियों शाला प्रबंधन समिति के
सदस्यों के साथ विद्यालयों में आमंत्रित कर बैठक आयोजित कर चर्चा और समझाइश दी जा
रही है।
परियोजना समन्वयक हेमन्त खैरवाल
ने बताया कि इस सत्र में कक्षा 5 वीं 8 वीं वार्षिक
परीक्षा बोर्ड पैटर्न पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा केंद्र उनके स्कूल में न
होकर नजदीकी हाई, हायर
सेकेण्डरी स्कूलों में होंगी बच्चों को नियमानुसार प्रत्येक विषय में उत्तीर्ण होना
होगा तभी बच्चे की कक्षा उन्नति होगी, परीक्षा में पासिंग मार्क अर्जित
नहीं कर पाते तब उन्हे दो माह पढ़ाने के बाद परीक्षा में शामिल होने का एक अवसर और
मिलेगा,पास होने पर कक्षा उन्नति दी जायेगी सफल नहीं होने वाले बच्चे
पुन: उसी कक्षा में पढऩा होगा। इस सम्बन्ध में सभी स्तर पर शिक्षकों द्वारा प्रचार प्रसार किया जा रहा है। जिन विद्यालयों
में परीक्षा परिणाम संतोषजनक नहीं आते तब उन विद्यालयों में पदस्थ शिक्षकों पर
अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें