अनूपपुर। दबंगों,अराजक तत्वों ने गुरूवार को जिले के पत्रकार रामचन्द्र नायडू जानलेवा हमला कर दिया। नायडू सुबह 11 बजे अनूपपुर चचाई रोड पर स्थित मेडिय़ारास मे अपनी जमीन पर बाउन्ड्ी बनवाने मजदूरों के साथ गये थे उसी समय पड़ोसी भूमि स्वामी बोधेलाल पटेल जिससे 10 वर्ष पूर्व जमीन क्रय की गई थी। उसके दो दामाद, नाती व बोधेलाल की पत्नी तथा बेटी अचानक आ धमके और गाली-गलौज करते हुए धारदार हथियार से प्राणघातक हमला कर दिये।
शुक्रवार को मुख्यमंत्री अमरकंटक आ रहे हैं। एक दिन पूर्व इस प्रकार की घटना होना बेहद चिन्ताजनक है। इससे पता चलता है कि जिले में कानून व्यवास्था गुण्डों के हाथ में है। पत्रकारों पर हमला आम बात हो गई है। बिगड़ती कानून व्यवस्था के कारण यह हादसा है। एक हफता पूर्व दबंगों ने रामचन्द्र नायडू की पत्नी को गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी जिसकी शिकायत थाना चचाई मे की गई लेकिन पुलिस द्वारा कार्यवाही नही किये जाने के कारण गुरूवार को हमलावरों अंजाम दिया। रेता-गिट्टी के अवैध धंधे तथा पुष्पराजगढ़ जनपद में गरीबों के साथ धोखाधड़ी कर बैंक से लाखों रुपये का फर्जीवाड़ा कर बैंक को चपत लगाई है। जिसकी खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित किये गये थे। शायद यही रंजिस के कारण यह प्राणघातक हमला किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें