https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 27 जनवरी 2020

हिंदुस्तान पावर परिसर में आन बान,शान से लहराया गया तिरंगा

अनूपपुर। हमारे संविधान ने देश को चुनौतियों के बीच चहुंमुखी विकास की अपार क्षमता प्रदान की है। सही अर्थों में आजादी का सपना तभी पूरा हुआ जब हमारा संविधान लागू हुआ। हिंदुस्तान पावर जैसा संयंत्र समावेशी विकास की ही एक कडी है। सस्ते और विश्वसनीय ऊर्जा उत्पादन के साथ तरक्की में योगदान देना हमारा लक्ष्य है। हिंदुस्तान पावर के सीओओ और प्लांट हेड बसंत कुमार मिश्रा ने संयंत्र परिसर में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में यह कहा। ७१वें गणतंत्र दिवस पर परिसर में आयोजित समारोह में उन्होंने ध्वजारोहण किया। संयंत्र के सुरक्षा प्रभारी अरविंद कुमार सिंह की अगुवानी में सुरक्षा जवानों ने परेड की सलामी दी। मुख्य सलाहकार, थर्मल आपरेशंस वीके रेड्डी, ओ एंड एम हेड अजित चोप$ड़े, वरिष्ठ प्रबंधन के सदस्य पी.सुब्रमण्यम, भाष्कर शुक्ला, एनके हंस, एमएम शर्मा और महिला क्लब की सदस्यों ने प्रबंधन की ओर से कर्तव्यनिष्ठ कर्मियों को उपहार देकर सम्मानित किया। शिवगंगा को बेस्ट बिजनेस पार्टनर का अवार्ड दिया गया। संचालन मानव संसाधन एवं प्रशासन विभाग के महाप्रबंधक आरके खटाना ने किया। इस मौके पर एमबी पावर बाल भारती स्कूल के बच्चों ने रंगारंग प्रस्तुतियों दी। अनूपपुर में मुख्य शासकीय समारोह में भी बाल भारती ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां में दूसरा स्थान हासिल किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

पेट्रोल पंप में लूट करने वाले चार आरोपियों को 7 वर्ष जेल, 10-10 हजार रू.अर्थदण्ड की सजा

अनूपपुर। प्रथम अपर सत्र नयायाधीश अनूपपुर पंकज जायसवाल की न्यायालय ने थाना कोतवाली अनूपपुर के अपराध की धारा  394, 34 भादवि में आरोपी राजू उर्...