https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 25 जनवरी 2020

लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित-जिला निर्वाचन अधिकारी

10वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में लोकतंत्र को सशक्त करने का लिया प्रण
अनूपपुर मतदाताओं से समस्त निर्वाचनो में मतदान कर अपने लोकतांत्रिक कर्तव्य के निर्वहन का आह्वान किया। लोकतंत्र की अवधारणा मतदाताओं की सहभागिता पर आधारित है इसी से लोकतंत्र की सार्थकता सुनिश्चित होती है। 10वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम में सशक्त लोकतंत्र के निर्माण मतदान की भूमिका का उल्लेख करते हुए 25 जनवरी को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंद्रमोहन ठाकुर ने कहीं। भय, लोभ, धर्म, जाति अथवा अन्य किसी प्रकार के प्रलोभन से ऊपर उठ निर्भीकता एवं स्वविवेक से मतदान करने की शपथ दिलायी। 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग मतदाताओं की सहूलियत एवं निर्वाचन को पारदर्शी एवं निष्पक्ष रूप से संपन्न कराने हेतु सतत् रूप से कार्य कर रहा है। मतदाताओं की सहूलियत के लिए आयोग द्वारा आधुनिक तकनीकों का प्रयोग किया जा रहा है। आने वाले समय में मतदान दिवस के दिन मतदान केन्द्र में कतार की जानकारी साथ ही डिजिटल मतदाता पर्ची को मान्य किए जाने की दिशा में आयोग तैयारी पूर्ण कर रहा है। मतदाता सूची में अपना नाम देखना, आवेदन देना, पुराने पते से नाम हटाना, नए पते की मतदाता सूची में अपना नाम जो$डना ये सारी सुविधाएं आयोग के पोर्टल में उपलब्ध है। उन्होने बताया कि मतदाताओं के संदर्भ में जिले का लिंगानुपात प्रदेश की औसत से बेहतर है। विगत निर्वाचनों में मतदान करने वाले मतदाताओं की सराहना करते हुए ऐसे सभी मतदाता जो किन्ही कारणों से मतदान नहीं कर पाए थे आगामी निर्वाचनों में अनिवार्य रूप से सहभागिता निभाने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का श्रवण एवं दर्शन किया। नए मतदाताओं को जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा मतदाता परिचय पत्र का वितरण किया गया।  

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जिले के मतदाताओं के संबंध में दी जानकारी
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी बी.डी. सिंह ने बताया कि अनूपपुर जिले की तीनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 508674 मतदाता है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 259083, महिला मतदाताओं की संख्या 249581 तथा अन्य मतदाताओं(थर्ड जेन्डर) की संख्या 10 है। जिले में वर्तमान समय में 18-19 वर्ष के नए मतदाताओं की संख्या 6594 तथा वर्तमान समय में 20-29 वर्ष के युवा मतदाताओं की संख्या 124924 है। जिले में 692 मतदान केन्द्र है। प्रत्येक मतदान केन्द्रों में 692 चुनाव पाठशाला संचालित है। जिले में 147 निर्वाचन साक्षरता क्लब संचालित है, जो प्रत्येक महाविद्यालय, हायर सेकेण्डरी स्कूल, हाईस्कूल, आईटीआई एवं इंदिरा गांधी जनजातीय विश्वविद्यालय में संचालित है। विधानसभा निर्वाचन 2018 में जिला अनूपपुर का मतदान प्रतिशत 75.23 प्रतिशत रहा। लोकसभा निर्वाचन 2019 में अनूपपुर में मतदान का प्रतिशत 73.79 प्रतिशत रहा, जो शहडोल संसदीय क्षेत्र अंतर्गत सर्वाधिक रहा, जिसमें जिले के समस्त अधिकारियों एवं बीएलओ के विशेष सहयोग से मतदान प्रतिशत में बढोत्तरी हुई। आपने बताया कि निर्वाचन में प्रयुक्त होने वाले ईव्हीएम के स्टोरेज हेतु 4.14 करोड़ रुपए का गोदाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में बनाया गया है। कार्यक्रम में लोक सभा निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। 
शालेय मतदाता जागरूकता प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र एवं छात्राएँ हुए सम्मानित
निबंध प्रतियोगिता महाविद्यालय स्तर में प्रथम स्थान रचना पोद्दार, द्वितीय स्थान आरजू खान, तृतीय स्थान साक्षी पाण्डेय, वाद विवाद (पक्ष) प्रतियोगिता में प्रथम स्थान नीलम राठौर, द्वितीय स्थान अवनीश सिंह, तृतीय स्थान शालिनी पटेल, वाद विवाद (विपक्ष) में प्रथम शिवम अग्रवाल, द्वितीय मीनाक्षी पाण्डेय रहे। चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शिवानी गुप्ता, द्वितीय स्थान मीनाक्षी पाण्डेय, तृतीय स्थान तनीषा केशरवानी रहे। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में संजना शर्मा प्रथम, आरजू खान द्वितीय, बिन्दु राठौर व गरिमा शर्मा तृतीय स्थान पर रहे। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा समस्त विजेता छात्र एवं छात्राओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सोते समय जहरीला कीड़ा काटने से युवती की मौत,परिवार में पसरा मातम

  अनूपपुर । कोतवाली थाना अनूपपुर अंतर्गत ग्राम बरबसपुर निवासी युवती को गुरुवार एवं शुक्रवार रात्रि सो रही थी सुबह जहरीले कीड़े ने हाथ की को...