https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 24 जनवरी 2020

उत्कृष्ट कार्य पर पुलिसिंग करने वाले छह पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित

अनूपपुर जिले के विभिन्न थानों में दर्ज अपराध और पुलिस अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई में वर्ष 2019 में विशेष कार्रवाई कर अपराध पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले छह पुलिस अधिकारी व कर्मचारी को गणतंत्र दिवस पर सम्मानित किया जाएगा। पुलिस अधीक्षक किरणलता केरकेट्टा के द्वारा चयनित शासकीय सेवकों को जिला दंडाधिकारी द्वारा पुरूस्कृत किया जाएगा। इनमें निरीक्षक राकेश कुमार बैसथाना प्रभारी कोतमा को अपराधों का निराकरण, अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण एवं माईनर एक्ट की कार्रवाई के लिए, निरीक्षकमनोज दीक्षित थाना प्रभारी भालूमाड़ा को अपराध नियंत्रण में प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई, एवं वारंटो की तामीली में उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन के लिए, निरीक्षक प्रफुल्ल राय थाना प्रभारी कोतवाली को गुम नाबालिक बालक/बालिकाओं की दस्तयाबी के विशेष अभियान के दौरान अत्यधिक दस्तयाबी व उत्कृष्ट कार्यक्षमता का प्रदर्शन के लिए,उपनिरीक्षक बीएन प्रजापति थाना प्रभारी रामनगर धोखाधड़ी के प्रकरणों में प्रभावी कार्य करते हुए उत्कृष्ट कार्यक्षमता प्रदर्शन के लिए, आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार और आरक्षक पंकज मिश्रा दोनों सायबर सेल को मोबाईल रिकवरी एवं अनुसंधान में वैज्ञानिक पद्धति का उपयोग करने के उत्कृष्ट कार्य के लिए चयनित हुए हैं। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

अपडेट: तीन नाबालिक छात्राओं से छेड़खानी प्राचार्य गिरफ्तार

अनूपपुर। शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अनूपपुर में कक्षा 11वीं एवं 12वीं में अध्यनरत तीन नाबालिक छात्राओं द्वारा विद्यालय के प्रा...